नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी 29 मई से दो जून तक इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री का यह दौरा भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी को लेकर बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस दौरान पीएम दक्षिणपूर्व एशिया के साथ संबंधों को बढ़ाने का प्रयास करेंगे। यात्रा पर रवाना होने से पूर्व पीएम मोदी ने कहा कि इन तीनों देशों के साथ भारत के मजबूत संबंध हैं। उन्होंने कहा कि तीनों देशों के इस यात्रा से भारत की एक्ट ईस्ट नीति कोकाफी बढ़ावा मिलेगा।