नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मिजोरम में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे। रैली से पहले पीएम मोदी ने एक छोटा सा रोड शो किया, जिसमें सड़क के दोनों और भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली। पीएम मोदी रोड शो के दौरान गाड़ी से बाहर निकलकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे।
रोड शो के बाद पीएम मोदी ने एक रैली को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार की गलत कार्य-संस्कृति की वजह से मिजोरम का विकास रुका हुआ है। कांग्रेस सरकार अपने लोगों के लिए योजनाएं बनाती है। राज्य सरकार के छोटे-मोटे ठेकों में भी कांग्रेस खेल करती है। उन्होंने कांग्रेस पर केंद्र से भेजे बजट का सही इस्तेमाल न करने का भी आरोप लगाया।