16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विपक्ष मणिपुर के मुद्दे पर बहस नहीं चाहता था, अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से भागा- PM मोदी

PM Modi attack on Opposition: भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देशभर में आयोजित क्षेत्रीय पंचायती राज सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगाया।

less than 1 minute read
Google source verification
 PM Modi said Opposition did not want debate on Manipur issue


मानसून सत्र खत्म होने के बाद आज भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देशभर में क्षेत्रीय पंचायती राज सम्मेलन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर मणिपुर को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हमने अविश्वास प्रस्ताव का सामना किया। लेकिन घमंडिया गठबंधन प्रस्ताव लाकर सदन से भाग गया।

'विपक्ष मणिपुर पर चर्चा नहीं चाहता था'- PM मोदी

शनिवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देशभर में आयोजित क्षेत्रीय पंचायती राज सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम मणिपुर में हो रही हिंसा पर काफी गंभीर है, केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ मिलकर राज्य में शांति बहाली में जुटी हुई है।

वहीं, विपक्ष इस मुद्दे पर राजनीति कर रहा है। उसे वहां के लोगों के दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर उन्हें वहां के लोगों से प्यार होता तो गृहमंत्री के कहने पर वह चर्चा करते। लेकिन गृहमंत्री के बार-बार कहने के बाद भी वह (विपक्ष) चर्चा के लिए तैयार नहीं हुए।


अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले भागा घमंडिया गठबंधन

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले भागने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार थी। लेकिन इन घमंडिया गठबंधन के लोगों को खुद पर विश्वास नहीं था। उन्हें पता था कि अगर वोटिंग हुई तो उनका गठबंधन बिखर जाएगा। इसलिए वो लोग वोटिंग से पहले भाग गए

ये भी पढ़ें: PM मोदी मुसलमानों के समाज सुधारक! केरल के गवर्नर ने क्यों कही ये बात?