
भाजपा संसदीय बोर्ड का फैसला, वाराणसी से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे पीएम मोदी
नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर विराम लग गया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भाजपा की संसदीय बोर्ड बैठक में लिए गए निर्णय से स्पष्ट हो गया है कि पीएम मोदी 2019 का चुनाव अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से ही लड़ेंगे। लोकसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले भाजपा नेतृत्व ने शुक्रवार को उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर सूक्ष्म चुनाव प्रबंधन तक की रणनीति पर व्यापक विचार विमर्श किया। देर रात तक चली इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी समेत अन्य सांसदों और विधायकों को चुनाव मैदान में उतारने को लेकर चर्चा की गई। पार्टी की केंद्रीय संसदीय बोर्ड ने इस दौरान 75 साल से अधिक उम्र वाले नेताओं को चुनाव लड़ाने को लेकर भी विचार विमर्श किया।
मोदी अपनी वर्तमान लोकसभा सीट वाराणसी से ही चुनाव लड़ेंगे
लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट को लेकर पूछ गए एक सवाल में भाजपा नेतृत्व ने साफ कर दिया कि मोदी अपनी वर्तमान लोकसभा सीट वाराणसी से ही चुनाव लड़ेंगे। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर चुनावी रणनीति बनाने में जुटे हैं। इससे पहले कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने भी 9 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। समाजवादी पार्टी (सपा) ने शुक्रवार को अपनी दूसरी सूची जारी कर दी। इस सूची में तीन प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव कन्नौज से चुनाव लड़ेंगी, जबकि पूर्वी वर्मा को खीरी से, उषा वर्मा को हरदोई से प्रत्याशी बनाया गया है।
सपा ने सुबह में 6 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी
इससे पहले सपा ने सुबह में 6 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी, जिसमें सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को मैनपुरी से उम्मीदवार घोषित किया गया है। वहीं धर्मेंद्र यादव बदायूं से, अक्षय यादव को फिरोजाबाद से, शब्बीर वाल्मीकि बहराइच से, भाईलाल कोल रॉबर्ट्सगंज से और कमलेश कठेरिया इटावा से उम्मीदवार होंगे।
Updated on:
09 Mar 2019 01:25 pm
Published on:
09 Mar 2019 08:27 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
