
बंगाल: ममता पर मोदी का प्रचंड प्रहार, TMC ने गणतंत्र को गुंडातंत्र बना दिया
नई दिल्ली। सातवें चरण के लिए ताबड़तोड़ प्रचार-प्रसार जारी है। पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर ( Diamond Harbour ) में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( Narendra Modi ) ने एक बार फिर ममता सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि आखिरकार पूरे देश ने देखा है कि तृणमूल कांग्रेस ( TMC ) ने किस तरह गणतंत्र को गुंडातंत्र बनाकर रखा है।
ममता पर जमकर बरसे पीएम मोदी
ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कल कोलकाता की तस्वीरें पूरे देश ने देखी हैं। दीदी के प्रशासन और गुंडातंत्र ने भाजपा के रोड शो को प्रभावित करने की पूरी कोशिश की। लेकिन, यहां के लोगों ने उनकी सारी कोशिशें नाकाम कर दीं। इसके लिए मैं कोलकाता के सभी नागरिकों का आभार व्यक्त करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को अपनी बात रखने से रोका जा रहा है। उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने से, अपनी बात जनता के सामने रखने से रोका जा रहा है। लेकिन, दीदी का ये गुंडातंत्र अब नहीं चलेगा।
मजाक करने पर लोगों को जेल में डाल दिया जाता है- पीएम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बंगाल में अगर कोई युवा मजाक भी करता है, राजनीतिक व्यंग भी करता है तो उसे जेल में बंद कर दिया जाता है। उन्होंने ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बुआ-भतीजे के मॉडल ऑफ गवर्नेंस में डर और भय से मुक्ति की बहुत बड़ी भूमिका है। ये दीदी की दरियादिली है, मेहरबानी है कि डर और भय से पूरी तरह लोग मुक्त हैं, लेकिन कौन? घुसपैठिए। डर और भय से पूरी तरह मुक्त हैं कौन? गो-तस्कर, मानव तस्कर, बेटियों के तस्कर। पीएम ने कहा कि जो भ्रष्ट हैं, उनको मोदी से कष्ट है। ये वो लोग हैं जिनको आज वंदे मातरम् से तकलीफ है। ये वो लोग हैं जिनको सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से समस्या होती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अरे दीदी ये बदला लेने का नहीं, ये तो बंगाल में बदलाव का दौर है। ये तुम्हारे बदले के इरादे तो धरे के धरे रह जाएंगे और बदलाव आगे बढ़ जाएगा।
Updated on:
16 May 2019 07:10 am
Published on:
15 May 2019 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
