14 December 2025,

Sunday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज सुबह 10 बजे से बीजेपी केंद्रीय टीम की मीटिंग, पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

BJP Meeting On Elections: आज 18 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से बीजेपी की केंद्र टीम की मीटिंग होगी। इस मीटिंग में पीएम मोदी बीजेपी के पदाधिकारियों को आने वाले विधानसभा चुनावों के विषय में संबोधित करेंगे।

2 min read
Google source verification
modi-1614871692.jpg

BJP Meeting To Take Place Today On Upcoming Elections

नई दिल्ली। आज 18 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से बीजेपी की एक बड़ी मीटिंग होने जा रही है। बीजेपी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में होने वाली इस मीटिंग को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ संबोधित करेंगे। इस मीटिंग में बीजेपी पार्टी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

बीजेपी मीटिंग का लक्ष्य

बीजेपी की आज होने वाली इस बड़ी मीटिंग का लक्ष्य अगले साल के शुरुआत में होने वाले 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव हैं जो काफी महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में इस मीटिंग के द्वारा पीएम मोदी बीजेपी के सभी पदाधिकारियों को इन चुनावों के विषय में बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ संबोधित करेंगे। इस मीटिंग में दोनों ही पार्टी के सभी पदाधिकारियों को आने वाले 5 राज्यों के विधानसदभा चुनावों से जुडी योजनाएं और प्रचार की टिप्स बताएंगे। साथ ही चुनावों से पहले मोदी की केंद्र सरकार के कार्यों, नीतियों और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के बारे में भी जानकारी दी जाएंगी, जिससे चुनावों में बीजेपी को फायदा मिले।

यह भी पढ़े - CWC को भाजपा ने बताया 'परिवार बचाओ कार्यसमिति', कहा- देश में झूठ फैला रही कांग्रेस

आने वाले विधानसभा चुनावों पर चर्चा और रणनीति बनाने के साथ ही इस बीजेपी मीटिंग बैठक में में पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक देशभर में चलाए गए 'सेवा और समर्पण अभियान' की नीतियों और उपलब्धियों पर भी चर्चा होगी। इस मीटिंग में सभी नेता 'सेवा और समर्पण अभियान' की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही इस मीटिंग में पार्टी से जुड़े अन्य ज़रूरी विषयों और फैसलों पाए भी चर्चा की जाएंगी।

यह भी पढ़े - पीएम मोदी के आइडिया 'वन सन वन वर्ल्ड वन ग्रिड' का जल्द ही होगा शुभारंभ