
BJP Meeting To Take Place Today On Upcoming Elections
नई दिल्ली। आज 18 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से बीजेपी की एक बड़ी मीटिंग होने जा रही है। बीजेपी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में होने वाली इस मीटिंग को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ संबोधित करेंगे। इस मीटिंग में बीजेपी पार्टी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
बीजेपी मीटिंग का लक्ष्य
बीजेपी की आज होने वाली इस बड़ी मीटिंग का लक्ष्य अगले साल के शुरुआत में होने वाले 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव हैं जो काफी महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में इस मीटिंग के द्वारा पीएम मोदी बीजेपी के सभी पदाधिकारियों को इन चुनावों के विषय में बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ संबोधित करेंगे। इस मीटिंग में दोनों ही पार्टी के सभी पदाधिकारियों को आने वाले 5 राज्यों के विधानसदभा चुनावों से जुडी योजनाएं और प्रचार की टिप्स बताएंगे। साथ ही चुनावों से पहले मोदी की केंद्र सरकार के कार्यों, नीतियों और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के बारे में भी जानकारी दी जाएंगी, जिससे चुनावों में बीजेपी को फायदा मिले।
आने वाले विधानसभा चुनावों पर चर्चा और रणनीति बनाने के साथ ही इस बीजेपी मीटिंग बैठक में में पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक देशभर में चलाए गए 'सेवा और समर्पण अभियान' की नीतियों और उपलब्धियों पर भी चर्चा होगी। इस मीटिंग में सभी नेता 'सेवा और समर्पण अभियान' की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही इस मीटिंग में पार्टी से जुड़े अन्य ज़रूरी विषयों और फैसलों पाए भी चर्चा की जाएंगी।
Published on:
18 Oct 2021 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
