19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छापा डलते ही पोकलेन, डंपर-ट्राले छोड़ भागे रेत माफिया

जासलपुर तवा नदी में हो रहा था मशीनों से अवैध खनन, मौके से 5 डंपर-ट्राला समेत पोकलेन जब्त

2 min read
Google source verification
dumper

छापा डलते ही पोकलेन, डंपर-ट्राले छोड़ भागे रेत माफिया

होशंगाबाद। पुलिस और प्रशासन ने बुधवार रात ग्राम जासलपुर में तवा नदी के किनारे छापा मारा। मौके से 5 डंपर-ट्राला सहित पोकलेन जब्त की। पोकलेन को पकडऩे एसडीओपी को दौड़ लगानी पड़ी। रेत माफिया पोकलेन को पानी में से निकालकर तट के किनारे झाडिय़ों में ले जाकर छुपा दी थी। जहां से जब्त कर देहात थाना में खड़े करवाई। इसके पहले भी यहां एक डंपर ने बिजली के खंभे में टक्कर मारकर तोड़ दिया था। टीम ने तीन अवैध स्टॉक को भी जब्त किया है। यह स्टॉक रेवासिंह तोमर व उसके लड़कों की जमीन पर बताए जाते हैं। खनिज विभाग अवैध खनन एवं परिवहन के प्रकरण तैयार कर रहा है। खनिज अधिकारी ये नहीं बता रहे कि अवैध खनन कौन करा रहा था। कुछ दिनों पहले रेत माफिया के खिलाफ गांव की महिलाओं ने भी शिकायत की थी।

तीन दिन से रैकी कर रही थी पुलिस
ग्रामीणों व महिलाओं की शिकायत के बाद पिछले तीन दिन से अफसर यहां रैकी कर रहे थे। एसडीओपी मोहन सारवान ने दो दिन पहले दबिश दी थी, लेकिन खनन स्थल से चालक डंपर-पोकलेन लेकर भागने में सफल हो गए थे। रात में प्रशासनिक अफसरों सहित 40-50 पुलिस जवानों के साथ फिर छापा मारकर पोकलेन और डंपर-ट्राले को जब्त किया। इनमें तीन डंपर सहित एक ट्रॉला(एलपी) व एक पोकलन शामिल है।

पहले पोकलेन डुबोई फिर झाडिय़ों में छिपा दी
रेत माफिया ने कार्रवाई दौरान एसडीओपी और उनकी टीम को दौड़ लगवा दी। पहले तो पानी में पोकलेन को डुबा दिया फिर चालक के माध्यम से पानी में से निकालकर नदी के उस पर झाडिय़ों में ले जाकर छिपा दी थी। टीम ने पैदल दौड़ लगाकर पोकलेन जब्त कर लिया।

इन गाडिय़ों को जब्त किया है
मौके से मालवीय कंस्ट्रक्शन होशंगाबाद का डंपर एमपी 05 जी 8299, आकाश पांडे होशंगाबाद के डंपर एमपी 05 जी 8354, एमपी 05 जी 8454, सन्नी सिंह सिकरवार ग्वालियर का एलपी ट्रॉला एमपी 07 एचबी 5473 सहित पोकलेन एसएनक्यू 15बी 5640 को जब्त किया है।