Punjab Assembly Election 2022: AAP ने जारी की उम्मीदवारी की तीसरी लिस्ट, 18 सीटों पर उतारे प्रत्याशी
नई दिल्लीPublished: Dec 24, 2021 06:34:31 pm
Punjab Assembly Election 2022 पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ही राजनीतिक दलों की हलचल तेज हो गई है। इस बीच आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इसके साथ ही पार्टी की ओर से अब तक 58 कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा की जा चुकी है। हालांकि पार्टी की ओर से अब तक मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर खुलासा नहीं किया गया है।
नई दिल्ली। अगामी पंजाब विधानसभा चुनाव ( Punjab Assembly Election 2022 ) से पहले ही राजनीतिक दलों की हलचल तेज हो गई है। अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए दलों की ओर से उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा रहा है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 18 विधानसभा सीटों के लिए कैंडिडेट्स की घोषणा की गई है। इस लिस्ट को मिलाकर आम आदमी पार्टी की ओर से अबतक कुल 58 नामों की घोषणा की जा चुकी है। यही नहीं आप संयोजक अरविंद केजरीवाल इस चुनाव में जीत के लिए अब तक कई तरह के चुनावी वादे भी कर चुके हैं।