पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत में आतंक के खिलाफ गुस्सा पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पाक प्रधानमंत्री से आतंकी संगठनों पर कार्रवाई की मांग की मसूद अजहर पर तत्काल कार्रवाई हो
नई दिल्ली: पुलवामा अटैक को लेकर भारत आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान पर दबाव बना रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आतंकी संगठनों पर कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जताई है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने साफ तौर पर कहा कि इमरान खान मसूद अजहर को पकड़े। नहीं तो हमें सौंप दे हम उसे पकड़ लेंगे।
पाकिस्तान सरकार मसूद पर कार्रवाई करे
मीडिया से बातचीत करते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा कि आंतक के आका मसूद अजहर पाकिस्तान के बहालपुर में है और ISI की मदद से हमले करवा रहा है। लेकिन पाकिस्तान सरकार उसपर कार्रवाई नहीं कर रही है। अमरिंदर ने कहा कि इमरान खान को तत्काल उसे गिरफ्तार कर लेना चाहिए। पाकिस्तान सरकार पर निशाना साधाते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को 26/11 मुंबई हमले के सबूत सौंपे गए लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
सबूत दे भारत
पुलवामा में हुए आतंकी हमले के मुद्दे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को बयान जारी किया। अपने बयान में इमरान ने भारत को दबी जुबान में युद्ध की धमकी भी दे दी। उन्होंने भारत को चेतवानी देते हुए कहा कि अगर हमला किया गया तो पाकिस्तान इसका माकूल जवाब देगा। इमरान खान ने कहा कि हिंदुस्तान पुलवामा हमले को लेकर बिना किसी आधार के पाकिस्तान के ऊपर इल्जाम लगा रहा है। भारत सबूत दे तो हम इस मामले पर पूरी कार्रवाई करेंगे।