
Rahul Gandhi ने अपने ट्वीट में लिखा है कि देश में Unemployment चरम पर।
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ( Former Congress President and MP Rahul Gandhi ) ने देश में बढ़ रही बेरोजगारी ( Unemployment ) को लेकर मोदी सरकार ( Modi government ) पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि देश में बेरोजगारी चरम पर है लेकिन सरकार जनता के पैसे से अपनी छवि सुधारने में जुटी है।
उन्होंने कहा कि 1 नौकरी, 1000 बेरोजगार की बात का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने देश को गर्त में धकेल दिया है। बेरोजगारी का हाल यह है कि सरकारी पोर्टल पर एक हफ्ते में 7 लाख लोगों ने नौकरी के लिए आवेदन किया है।
उन्होंने रविवार को सरकार से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा ( NEET ) और संयुक्त प्रवेश परीक्षा ( JEE Exam ) को लेकर छात्रों की चिंताओं पर विचार करने और स्वीकार्य समाधान निकालने का आग्रह किया था। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई छात्रों और अभिभावकों ने प्रवेश परीक्षा स्थगित करने की मांग की है।
इस मुद्दे पर राहुल गांधी ने ट्विट कर कहा कि भारत सरकार को नीट और जेईई परीक्षा के बारे में छात्रों के मन की बात को सुनना चाहिए और एक सर्व स्वीकार्य समाधान तक पहुंचना चाहिए।
आपको बता दें कि राहुल गांधी इससे पहले भी देश में खराब अर्थव्यवस्था ( Economic recession ) और युवाओं में बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध चुके हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने आरोप लगाया था कि छवि सुधारने में सरकारी पैसे का उपयोग किया जा रहा है।
राहुल गांधी ने कहा कि आर्थिक मंदी, बेरोजगारी और चीनी आक्रमकता की परवाह किए बगैर सरकार करदाताओं के पैसों खुद की छवि सुधारने पर लगी है। कांग्रेस ने यह भी कहा था कि सरकार को अर्थव्यवस्था की स्थिति में सुधार और रोजगार के अवसरों को पैदा करने के लिए अपनी योजना के बारे में देश को बताना चाहिए।
Updated on:
24 Aug 2020 12:20 pm
Published on:
24 Aug 2020 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
