26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी का अभिजीत बनर्जी पर टिप्पणी के लिए भाजपा पर निशाना, पीयूष गोयल की निंदा की

पीषूष गोयल ने अभिजीत बनर्जी की कुशलता पर उठाए थे सवाल राहुल ने मोदी सरकार ने शामिल कुछ लोगों को धर्मांध कहा अभिजीत की सोच पर देश को गर्व: राहुल

less than 1 minute read
Google source verification

image

Navyavesh Navrahi

Oct 20, 2019

rahul_gandhi_rahul.jpg

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार में शामिल कुछ लोगों को 'धर्मांध' करार दिया। राहुल गांधी ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है, जब इसके एक दिन पहले नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के उस बयान पर नाराजगी जाहिर की थी, जिसमें उन्होंने बनर्जी की पेशेवर कुशलता पर सवाल खड़े किए थे।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया- 'प्रिय बनर्जी ये धर्मांध लोग नफरत में अंधे हो चुके हैं। इन्हें नहीं पता कि पेशेवर कुशलता क्या होती है। यदि आप एक दशक तक भी कोशिश करें तो भी आप इन्हें यह नहीं समझा पाएंगे।'

उन्होंने कहा कि लाखों भारतीयों को आपके काम पर गर्व है। राहुल गांधी ने कांग्रेस की न्याय योजना को तैयार करने में नोबेल पुरस्कार विजेता के योगदान की प्रशंसा की है, जो 2019 के आम चुनाव में पार्टी की चुनावी घोषणा में शामिल थी।

पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा था- 'अभिजीत बनर्जी ने नोबेल पुरस्कार जीता है, मैं उन्हें बधाई देता हूं। लेकिन आप सभी जानते हैं कि उनकी सोच पूरी तरह वामपंथी है। उन्होंने न्याय योजना बनाई, लेकिन देश के लोगों ने उनकी सोच को नकार दिया।' बनर्जी ने एक दिन बाद एक इंटरव्यू में खुद का बचाव किया और कहा कि- 'मेरी आर्थिक सोच किसी पक्ष विशेष के लिए नहीं है।'