
,,
नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले ( Pulwama terror attack ) की आज यानी शुक्रवार को पहली बरसी है। ऐसे में पूरा देश शहीद जवानों को याद कर रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) समेत तमाम नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( Congress leader Rahul Gandhi ) ने भी शहीदों को याद करते हुए मोदी सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं।
मोदी सरकार ( Modi government ) को घेरते हुए राहुल गांधी ने पूछा कि पुलवामा हमले की जांच का क्या हुआ? यही नहीं कांग्रेस नेता यह भी कहा कि आखिर पुलवामा हमले से फायदा किसको हुआ?
दरअसल, राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने पुलवामा हमले की बरसी के दिन ट्वीट कर तीन सवाल पूछे हैं। राहुल गांधी ने लिखा कि आज जब हम पुलवामा हमले में शहीद हुए अपने 40 जवानों को याद कर रहे हैं तो ऐसे में हमें यह जरूर पूछना चाहिए...
1. हमले से सबसे ज्यादा किसे फायदा हुआ?
2. हमले में जांच का परिणाम क्या है?
3. भाजपा सरकार ने अभी तक किसी को सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक के लिए किसी को जिम्मेदार ठहराया?
आपको बता दें कि पिछले साल 14 फरवरी यानी आज ही के दिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।
Updated on:
14 Feb 2020 10:44 am
Published on:
14 Feb 2020 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
