नई दिल्ली। अभिनेता से बने राजनेता रजनीकांत ने तमिलनाडु के सीएम ई पलानीसामी की सख्त आलोचना की है। उन्होंने कहा कि डीएमके प्रमुख और प्रदेश के पांच बार सीएम रहे एम करुणानिधि के अंतिम संस्कार में मरीना बीच पर शामिल न होना गरिमा के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि इस बात की जिद पर अड़ना कि मरीना बीच पर अम्मा के पास उनका करुणानिधि का संस्कार न हो सही नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि चूंकि हाईकोर्ट के आदेश पर मरीना बीच पर करुणानिधि का अंतिम संस्कार हुआ इसलिए ई पलानीसामी वहां नहीं पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह गलत राजनीतिक परंपरा की शुरुआत है।