पटना। बिहार में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि थके-हारे लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारवां को 2019 के आम चुनावों में नहीं रोक सकते। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपनी मर्यादा भूल गए हैं। वो जनसभाओं में उन मुद्दों पर चर्चा करते हैं जिन पर उच्चतम न्यायालय फैसला सुना चुका होता है। केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि हारे हुए लोग कोर्ट में याचिका दायर कर इस देश को अपनी मनमर्जी से नहीं चला सकते। उन्होंने रामजन्म भूमि मंदिर के मुद्दे पर कांग्रेस पर राजनीति कर का आरोप लगाया।