11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा नेता रविंद्र रैना को कराची से आया धमकी भरा कॉल, पुलिस जांच में जुटी

धमकी भरे कॉल आने के बाद रवींद्र रैना ने कहा कि राज्य विधानसभा में पाकिस्तान के आतंकी गुटों के खिलाफ बोलने पर मुझे धमकी मिल रही है।

2 min read
Google source verification
ravidnra raina

भाजपा नेता रविंद्र रैना को कराची से आया धमकी भरा कॉल, पुलिस जांच में जुटी

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना को आतंकवादियों से जान से मारने की धमकी मिली है। भाजपा नेता रैना ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के कराची से फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। रैना ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। दरअसल भाजपा को ऐसे वक्त में धमकी भरा कॉल आया है जब राज्य में राजनीतिक हलचल तेज है। पिछले दिनों भाजपा-पीडीपी सरकार का गठबंधन टूट गया था। जिसके बाद राज्यपाल शासन लागू कर दिया गया है। धमकी भरे कॉल आने के बाद रवींद्र रैना ने कहा कि राज्य विधानसभा में पाकिस्तान के आतंकी गुटों के खिलाफ बोलने पर मुझे धमकी मिल रही है। आज भी कराची के नंबर से मुझे धमकी दी गई।

राज्यपाल शासन लागू होने के बाद पहली बार पाक से बातचीत

वहीं जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू होने के बाद आतंकियों के खिलाफ सेना की कार्रवाई जारी रहेगी। सेना प्रमुख ने कहा कि राज्य से आतंकवाद को खत्म करने के लिए ऑपरेशन ऑलआउट चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि रमजान के दौरान जब ऑपरेशन रोका गया था। तो क्या हुआ यह सभी को जानकारी है। लिहाजा राज्यपाल शासन में भी ऑपरेशन चलता रहेगा। इसपर कोई फर्क नहीं पड़ेने वाला है। इसमें किसी भी प्रकार का राजनीतिक दखल नहीं है। वहीं बुधवार को सीमापार से हो रही लगातार फायरिंग को लेकर भारत पाकिस्तान की सेना के बीच बातचीत हुई। जम्मू कश्मीर के पुंछ में ब्रिगेडियर लेवल की बातचीत हुई। जिसमें सीमापार से लगातार हो रहे हमलों को लेकर चर्चा की गई।

आतंकियों की आएगी सामत

वहीं सूबे में भाजपा और पीडीपी गठबंधन टूटने के बाद राज्यपाल शासन लागू है। सरकार गिरने के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार अब जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेगी और जल्दी आंतकी सगठनों पर शामत आने वाली है। गृहमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों को मार भगाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। राज्य में शांति बहाल करना मोदी सरकार के शीर्ष एजेंडे में शामिल है।