23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्य सभा उप-चुनावः भाजपा ने यूपी से सुधांशु त्रिवेदी और बिहार से सतीश दुबे को उतारा

आगामी 16 अक्टूबर को होने हैं राज्य सभा उप-चुनाव अरुण जेटली और राम जेठमलानी के निधन पर खाली हुई थी सीट जेटली उत्तर प्रदेश से और जेठमलानी बिहार से थे सांसद

less than 1 minute read
Google source verification
BJP Sudhanshu Trivedi from UP, Satish Dubey from Bihar

नई दिल्ली। राज्य सभा के उप-चुनाव आगामी 16 अक्टूबर को होने हैं। दो पूर्व केंद्रीय मंत्रियों अरुण जेटली और राम जेठमलानी के निधन के बाद यह दो सीटें खाली हो गई थीं। पिछले बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान तिथि की घोषणा के बाद आज भारतीय जनता पार्टी ने अपने दो उम्मीदवारों की घोषणा कर दी।

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश राज्य सभा सीट के लिए सुधांशु त्रिवेदी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। जबकि बिहार राज्य सभा सीट से भाजपा ने सतीश दुबे को प्रत्याशी बनाया है।

बीते बृहस्पतिवार को उप-चुनाव की घोषणा के बाद 27 सितंबर से इसके लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी।

बता दें कि भाजपा सांसद अरुण जेटली उत्तर प्रदेश से जबकि राम जेठमलानी राष्ट्रीय जनता दल की ओर से राज्य सभा में बिहार का प्रतिनिधित्व करते थे।

अरुण जेटली का बीते 24 अगस्त निधन हो गया था और इनका कार्यकाल आगामी 2 अप्रैल 2024 तक के लिए था। वहीं, राम जेठमलानी का निधन 9 सितंबर को हुआ था और इनका कार्यकाल 7 जुलाई 2022 को समाप्त होने वाला था।

आगामी 16 अक्टूबर को शाम 5 बजे मतगणना होगी।