23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘सहर शेख ने दिया भड़काऊ बयान’, ओवैसी की पार्षद के खिलाफ भाजपा ने खोला मोर्चा, शिकायत दर्ज

Sahar Shaikh: भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने एआईएमआईएम की नवनिर्वाचित पार्षद सहर शेख के खिलाफ उनके हरे रंग वाले बयान को लेकर पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा ने इस बयान को भड़काऊ बताया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jan 23, 2026

Sahar Sheikh

ओवैसी की AIMIM की पार्षद सहर शेख (Photo: IANS)

ठाणे नगर निगम चुनाव के नतीजों के बाद मुंब्रा की राजनीति में उबाल आ गया है। नवनिर्वाचित एआईएमआईएम (AIMIM) पार्षद सहर शेख (Sahar Shaikh) के ‘हरे रंग’ वाले बयान को लेकर भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है। पूर्व सांसद किरीट सोमैया के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुंब्रा पुलिस थाने में सहर शेख के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

क्या है विवाद?

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने ठाणे नगर निगम चुनाव में 5 सीटों पर जीत हासिल कर सबको चौंका दिया है। जीत के बाद समर्थकों को संबोधित करते हुए 22 वर्षीय नवनिर्वाचित पार्षद सहर शेख ने कहा, "अगले पांच वर्षों में मुंब्रा का हर उम्मीदवार एआईएमआईएम से होगा। मुंब्रा को पूरी तरह से हरा रंग देना होगा।"

इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही भाजपा और अन्य सत्तारूढ़ दलों ने इसे सांप्रदायिक करार दिया।

मुंब्रा पुलिस को सौंपे गए पत्र में भाजपा नेता किरीट सोमैया ने आरोप लगाया कि यह बयान सांप्रदायिक तनाव भड़काने के उद्देश्य से दिया गया है। सोमैया ने कहा, मुंब्रा महाराष्ट्र का हिस्सा है और यह राज्य छत्रपति शिवाजी महाराज के भगवा झंडे के सामने नतमस्तक है। जीत के बाद एआईएमआईएम नेता भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुलिस से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की।

सहर शेख की सफाई- हरा रंग पार्टी के झंडे का है

बवाल बढ़ता देख सहर शेख ने मीडिया के सामने अपनी सफाई पेश की। उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने कहा, "मेरी पार्टी एआईएमआईएम का झंडा हरा है, इसलिए मैंने हरा रंग करने की बात कही। अगर मेरी पार्टी का झंडा भगवा या कुछ और होता, तो मैं उस रंग की बात करती। इसको धर्म से जोड़ना गलत है। विरोधी जानबूझकर मेरे बयान को धार्मिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं।"

इस बीच, मुंब्रा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अनिल शिंदे ने पुष्टि की है कि उन्हें भाजपा की ओर से शिकायत मिली है। पुलिस फिलहाल भाषण के वीडियो फुटेज की जांच कर रही है ताकि यह तय किया जा सके कि क्या इसमें किसी कानून का उल्लंघन हुआ है।