
गोडसे पर बदल गए साध्वी प्रज्ञा के सुर, ECI ने मध्य प्रदेश चुनाव आयोग से मांगी रिपोर्ट
नई दिल्ली। भोपाल लोकसभा सीट पर बेशक चुनाव खत्म हो चुका है लेकिन बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ( Sadhvi Pragya ) के एक बयान ने इसे फिर सुर्खियों में ला दिया। महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे ( Nathuram Godse ) को साध्वी ने 'देशभक्त' बताया है, जिसके बाद उपजे राजनीतिक विवादों पर अब चुनाव आयोग सक्रिया हो गया है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त से इस संबंध में रिपोर्ट तलब की है।हालांकि साध्वी ने अब माफी मांगी ली है।
शुक्रवार तक देना होगा बयान पर रिपोर्ट
चुनाव आयोग ने राज्य चुनाव आयोग से शुक्रवार तक बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के विवादित बयान पर तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। जिसमें साध्वी ने कहा था कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और देशभक्त ही रहेंगे।
फटकार लगी तो बदले साध्वी के सुर
वहीं विपक्ष की ओर से हंगामा खड़ा होता देख बीजेपी ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान से किनारा कर लिया। पार्टी से फटकार मिलने के बाद साध्वी ने एक बयान जारी कर माफी मांगी है। प्रज्ञा ने कहा कि वह मेरी व्यक्तिगत राय है। मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी। अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगती हूं। गांधी जी ने देश के लिए जो कुछ भी किया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता है। मेरे बयान को मीडिया ने तोड़-मड़ोकर पेश किया
बीजेपी ने कहा- माफी मांगें साध्वी
बता दें कि बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की थी और हत्या करने वाले को उसी नजर से देखा जाना चाहिए। साध्वी को इस बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
साध्वी ने क्या कहा है?
मालेगांव ब्लास्ट मामले में जमानत पर चल रही साध्वी कमल हासन के बयान पर दे रही थीं। उन्होंने कहा कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और देशभक्त ही रहेंगे। उनको आतंकी कहने वाले लोगों को अपने गिरेबां में झांककर देखना चाहिए।
Updated on:
17 May 2019 07:10 am
Published on:
16 May 2019 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
