
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार शिवसेना को सरकार बनाने का मौका मिल गया। गुरुवार शाम 6.40 बजे उद्धव ठाकरे भव्य समारोह में बतौर सीएम पद की शपथ लेंगे। उनके साथ छगन भुजबल और बाला साहेब थोराट भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। लेकिन इन सबके बीच जो बड़ी खबर सामने आ रही है वो ये कि आदित्य ठाकरे का नई सरकार में क्या रोल होगा।
शिवसेना जिस युवा चेहरे के दम पर प्रदेश में वोट बंटोरने में कामयाब हुई, उस युवा चेहरे को कैबिनेट में जगह मिलेगी या फिर फिलहाल विधायक के तौर पर ही वो सरकार के लिए काम करेंगे।
इस सवाल का जवाब जब शिवसेना के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के नई सरकार के गठन में अहम भूमिका निभाने वाले संजय राउत से पूछा गया तो उन्होंने दिलचस्प जवाब दिया।
उद्धव ठाकरे के लिए आई सबसे बुरी खबर, शपथ समारोह पर मंडराया बड़ा खतरा, अब...
ठाकरे परिवार का कोई सदस्य पहली बार मुख्यमंत्री बनने जा रहा है। उद्धव ठाकरे को महा विकास अघाड़ी का नेता चुना गया है। वहीं, खबर आ रही है कि आदित्य ठाकरे को कैबिनेट में शामिल नहीं किया जाएगा।
शिवसेना नेता संजय राउत से भी इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि किसी को मंत्रिमंडल में शामिल करना या न करना मुख्यमंत्री का निर्णय है।
उद्धव ठाकरे अब केवल पिता ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री हैं, वह इस पर उचित निर्णय लेंगे।
अजित पर निर्णय शरद करेंगे
वहीं, अजित पवार के डिप्टी सीएम बनने को लेकर संजय राउत ने कहा, 'मुझे नहीं पता, यह एनसीपी का मामला है। इस पर निर्णय शरद पवार पर छोड़ा गया है।
शरद पवार 'महा विकास अघाड़ी' (शिवसेना-कांग्रेस-राकांपा) के वरिष्ठ नेता हैं। अजित पवार को या उनकी पार्टी में किसी और को क्या पद दिया जाना चाहिए, यह उनके जरिये ही तय किया जाएगा।'
Updated on:
28 Nov 2019 12:39 pm
Published on:
28 Nov 2019 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
