नई दिल्ली। शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने मोदी सरकार से राम मंदिर पर अध्यादेश लाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिस तरह केंद्र सरकार ने तीन तलाक पर कानून बनाया और अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम में संशोधन किया, उसी तरह सरकार को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए अध्यादेश लाना चाहिए। बता दें कि अयोध्या में राममंदिर निर्माण केस कई सालों से कोर्ट में लंबित है।