
दिल्ली चुनाव में नेताओं के बीच बढ़ी जुबानी जंग आप नेता संजय सिंह ने किया केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के बयान पर पलटवार
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव ( Delhi Assembly election ) में मतदान ( Voting Day ) का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में अब आम आदमी पार्टी ने बीजेपी ( BJP ) के वार पर पलटवार किया है। बीजेपी के केजरीवाल ( Arvind Kejriwal )को आतंकी बताए जाने के बयान पर आप नेता संजय सिंह भड़क उठे। उन्होंने कहा कि देश में ये क्या हो रहा है। चुनाव जीतने के लिए विपक्षी पार्टियां किस हद तक आ गई हैं।
सिंह ने कहा है कि अगर अरविंद केजरीवाल आतंकी है तो बीजेपी उन्हें गिरफ्तार कर ले। आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी केजरीवाल को आतंकी बताया।
सोमवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपने एक बयान में अरविंद केजरीवाल की तुलना आतंकवादी से की तो आप सांसद संजय सिंह भड़क गए। संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल आतंकवादी हैं, तो बीजेपी उन्हें अरेस्ट क्यों नहीं कर रही।
चुनाव आयोग पर उठाई अंगुली
सिंह ने कहा देश की राजधानी में क्या हो रहा है, एक केंद्रीय मंत्री इस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहा है। लेकिन चुनाव आयोग चुप बैठा है, यहां पर तमंचा लहराया जा रहा है। देश मुद्दे उठाने की बजाय नफरत की बात की जा रही है।
संजय सिंह बोले कि बीजेपी जानबूझकर दिल्ली का माहौल बिगाड़ रही है। बीजेपी के नेता गोली चलाने की भाषा बोलते है और पिछले 3 दिन से दिल्ली में खुलेआम गोलियां चल रही हैं।
ये था प्रकाश जावड़ेकर का बयान
आपको बता दें कि प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल की तुलना आतंकवादी से की थी। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि केजरीवाल जी पूछ रहे हैं कि क्या वो आतंकवादी हैं? इसपर मंत्री ने कहा कि हां, इसके कई सबूत हैं।
Updated on:
04 Feb 2020 11:12 am
Published on:
03 Feb 2020 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
