12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023: सरोज पांडे ने राहुल गांधी के दौरे पर साधा निशाना, बोलीं- मोहब्बत की दुकान के नाम पर आए हैं नफरत बेचने

Saroj Pandey attacked Rahul Gandhi: सरोज पांडेय ने कहा कि आज राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आए हैं जहां वे आमसभा में मुख्यमंत्री आवास योजना का शुभारंभ किया....

2 min read
Google source verification
Saroj Pandey attacked Rahul Gandhi, said- he has come to sell hatred

सरोज पांडे

रायपुर। CG Election 2023: छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही वक्त बाकि हैं। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां चुनाव को लेकर अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी है। प्रदेश के कई जिलों में केंद्रीय नेताओं के दौरे हुए जो अब भी यह जारी हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी पूरी ताकत लगा दी हैं। जिसके चलते आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच गए है। इस दौरान वे (Saroj Pandey targets state government) बिलासपुर में आमसभा को संबोधित कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: बेमेतरा में हादसा ! तेज रफ्तार दो ट्रकों में हुई जबरदस्त भिड़ंत, उड़े परखच्चे....ड्राइवर की हुई दर्दनाक मौत

इसी दौरान राज्यसभा सांसद और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इसी बीच सरोज पांडेय ने राहुल गांधी के दौरे पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आए हैं जहां वे आमसभा में मुख्यमंत्री आवास योजना (CG Election 2023) का शुभारंभ किया। ये दुर्भाग्यजनक हैं। 16 लाख से ज्यादा लोगों को आवास न देकर कांग्रेस सरकार ने विश्वासघात किया। टीएस सिंहदेव ने खुद कहा था कि मुझे दुख है कि 16 लाख लोगों को PM आवास नहीं मिल पाया और उन्होंने पंचायत विभाग से इस्तीफा भी दिया था।

यह भी पढ़े: CGPSC पर घोटाले का आरोप: भाजपा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते निकाली शवयात्रा, किया पुतला दहन

राहुल गांधी आए हैं नफरत बेचने

Saroj Pandey targets Rahul Gandhi's tour: वहीं सरोज पांडे ने आगे कहा कि लोगों ने विश्वासघात का विरोध किया और कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए। इस पर CM घबराकर मुख्यमंत्री आवास योजना की शुरूआत किए। अगर इस दौरान शराब घोटाला नहीं किया होता तो PM आवास योजना प्रभावित ही नहीं होती। इतना ही नहीं आज राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान के नाम से नफरत का सामान बेचने आए है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री शब्द जुड़ा हुआ है, इसलिए पूरा पैसा केंद्र को दिया जाना चाहिए। यह कैसी राजनीति है। आखिर सरकार का घोटाले का (CG Politics News) पैसा कहां जा रहा है?

यह भी पढ़े: पूर्व कलेक्टर के विरोध में नारेबाजी करते हुए बुनकर समिति की महिलाओं ने निकाली पदयात्रा, देखें VIDEO