
कांग्रेस नेता ने फिर राहुल गांधी को बताया अपना नेता, बहुमत मिला तो वही बनेंगे प्रधानमंत्री
नई दिल्ली। 2019 लोकसभा को लेकर एक ओर जहां भाजपा वापसी के पुरजोर प्रयास में है, वहीं कांग्रेस भी महागठबंधन के सहारे मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने की जुगत भिड़ा रही है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने एक बार फिर से राहुल गांधी को भावी प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बताकर नए विवाद को जन्म दे दिया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी में एक देश का ‘उत्कृष्ट' प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण मौजूद हैं।
शशि थरूर ने कहा कि राहुल गांधी ही हमारे नेता हैं। इसका अर्थ है कि अगर कांग्रेस को बहुमत मिलता है तो राहुल ही देश के प्रधानमंत्री होंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस वाले गठबंधन की सरकार बनती है तो प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर सहमति के लिए साथी दलों के साथ भी चर्चा की जाएगी। थरूर ने कि गठबंधन में शामिल दलों से चर्चा के बाद यह एक ‘संयुक्त फैसला' होगा और चुनाव परिणाम के बाद इस बारे में चर्चा की संभावना है। इस बीच थरूर ने यह भी कहा कि उनके हिसाब से राहुल गांधी में देश का प्रधानमंत्री बनने की सारी खूबियां हैं'।
कांग्रेस सांसद थरूर ने कहा कि हाल ही सम्पन्न विधानसभा चुनावों के नतीजों यह दिखा दिया है कि कांग्रेस अभी भी समूचे देश में मजबूत स्थिति रखने वाली एकमात्र पार्टी है। आपको बता दें कि कांग्रेस नेता शशि थरूर अपने तीखे बयान और कटाक्षों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। पिछले दिनों उन्होंने पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर करारा तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि अगर 2019 में फिर से भाजपा की सरकार बनती है तो देश का संविधान बदल दिया जाएगा ।
Updated on:
31 Dec 2018 09:01 am
Published on:
31 Dec 2018 07:51 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
