
बाल ठाकरे बायोपिक: फिल्म के 3 सीन पर सेंसर ने चलाई कैंची, शिवसेना में नाराजगी
नई दिल्ली। शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के जीवन पर बनी फिल्म के एक सीन को लेकर घमासान खड़ा हो गया है। दरअसल, सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म के कुछ सीन्स पर कैंची चलाने से शिवसेना बेहद नाराज है। इसके लिए शिवसेना ने सेंसर बोर्ड के इस कदम पर आपत्ति जताई है। आपको बता दें कि सेंसर बोर्ड को फिल्म के कुछ दृश्यों को लेकर आपत्ति है। इसलिए फिल्म रिलीज होने से पहले ही उसके कुछ सीन्य को काट दिया गया है। वहीं, फिल्म का ट्रेलर बुधवार को मुंबई में लॉन्च होने जा रहा है। लेकिन ट्रेलर रिलीज से पहले ही फिल्म के दृश्यों में कटौती की खबर सामने आई है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सेंसर बोर्ड ने फिल्म के तीन सीन्स पर कैंची चला दी है। इनमें से बाबरी मस्जिद को लेकर फिल्माए गए एक सीन को भी सेंसर ने काट दिया है। जिससे शिवसेना काफी नाराज हो गई है। शिवसेना ने सेंसर के सामने भी अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। शिवसेना की आपत्ति को देखते हुए माना जा रहा है कि फिल्म की रिलीज से पहले ही विवाद बढ़ सकता है। आपको बता दें कि बाला साहेब बाल ठाकरे के जीवन पर बन रही इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बाला साहब की भूमिका निभाई है। बाल ठाकरे को महाराष्ट्र में 'मराठियों के अधिकार' और हिंदुत्व की राजनीति के लिए जाना जाता है।
दरअसल, शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत लंबे समय से बाल ठाकरे के जीवन पर फिल्म बनाने की इच्छुक थे। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की अनुमति मिलने के बाद संजय ने फिल्म निर्माण को लेकर काम शुरू कर दिया था। इस फिल्म में बाल ठाकरे के जीवन से जुड़े अहम पहलुओं को दर्शाया गया है।
Updated on:
26 Dec 2018 03:19 pm
Published on:
26 Dec 2018 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
