9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्रः बीजेपी की बैठक के बीच राज्यपाल से तीनों दलों की मुलाकात टली, अब सोमवार को मुमकिन

Maharashtra Politics चल गया बीजेपी का बड़ा दांव राज्यपाल से तीनों दलों की मुलाकात टली अब सोमवार को हो सकता है कुछ बड़ा

less than 1 minute read
Google source verification
ncp_1.jpg

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सियासी संकट कम होने के नाम भी नहीं ले रहा है। एक तरफ शिवसेना सरकार बनाने के दावे कर रही है तो दूसरी तरफ बीजेपी ने भी नई सरकार के गठन की कवायद तेज कर दी है। बीजेपी की इस कवायद के बीच शिवेसना-एनसीपी और कांग्रेस की तिकड़ी को बड़ा झटका लगा है।

दरअसल सेना के साथ सरकार बनाने में जुटी एनसीपी और कांग्रेस तीनों दल मिलकर शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात करने वाले थे। लेकिन किन्हीं कारणों के चलते ये मुलाकात अब टल गई है। अब सोमवार को तीनों दल राज्यपाल से मुलाकात करेंगे।

महाराष्ट्र में तेज हुआ सरकार बनाने को लेकर घमासान, तिकड़ी के दावे पर बीजेपी पड़ी भारी

आपको बता दें कि तीनों दल मिलकर राज्यपाल से मौजूद स्थिति के बारे में चर्चा करने के साथ ही सरकार बनाने का दावा पेश करने वाले थे। लेकिन इस बीच बीजेपी के बढ़ते कदमों ने उनकी इस तिकड़ी को झटका दिया है।

शनिवार को बीजेपी की बैठक में दिग्गजों ने हिस्सा लिया। माना जा रहा है कि इसी बैठक महाराष्ट्र में आगामी सरकार बनाने के फॉर्मूले को लेकर भी अहम चर्चा हुई।

विधायकों पर नजर
शिवसेना और एनसीपी की मानें तो बीजेपी की नजर उनके विधायकों पर है। किसी खरीदने को तो किसी पर दबाव के जरिये बीजेपी अब किसी भी कीमत पर सत्ता पर काबिज होने की नाकाम कोशिश कर रही है।