
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सियासी संकट कम होने के नाम भी नहीं ले रहा है। एक तरफ शिवसेना सरकार बनाने के दावे कर रही है तो दूसरी तरफ बीजेपी ने भी नई सरकार के गठन की कवायद तेज कर दी है। बीजेपी की इस कवायद के बीच शिवेसना-एनसीपी और कांग्रेस की तिकड़ी को बड़ा झटका लगा है।
दरअसल सेना के साथ सरकार बनाने में जुटी एनसीपी और कांग्रेस तीनों दल मिलकर शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात करने वाले थे। लेकिन किन्हीं कारणों के चलते ये मुलाकात अब टल गई है। अब सोमवार को तीनों दल राज्यपाल से मुलाकात करेंगे।
आपको बता दें कि तीनों दल मिलकर राज्यपाल से मौजूद स्थिति के बारे में चर्चा करने के साथ ही सरकार बनाने का दावा पेश करने वाले थे। लेकिन इस बीच बीजेपी के बढ़ते कदमों ने उनकी इस तिकड़ी को झटका दिया है।
शनिवार को बीजेपी की बैठक में दिग्गजों ने हिस्सा लिया। माना जा रहा है कि इसी बैठक महाराष्ट्र में आगामी सरकार बनाने के फॉर्मूले को लेकर भी अहम चर्चा हुई।
विधायकों पर नजर
शिवसेना और एनसीपी की मानें तो बीजेपी की नजर उनके विधायकों पर है। किसी खरीदने को तो किसी पर दबाव के जरिये बीजेपी अब किसी भी कीमत पर सत्ता पर काबिज होने की नाकाम कोशिश कर रही है।
Updated on:
16 Nov 2019 07:50 pm
Published on:
16 Nov 2019 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
