
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने के लिए जद्दोजहद में जुटी शिवसेना के लिए अब तक की सबसे अच्छी खबर आ गई है। दरअसल एनसीपी से सहमित मिलने के बाद से ही शिवसेना को कांग्रेस से समर्थन मिलने का इंतजार था। जो आखिरकार बुधवार को मिल ही गया।
बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शरद पवार को सहमित दे दी है। दरअसल ये सहमित उस वक्त आई जब शरद पवार ने पीएम मोदी से भी मुलाकात की। पीएम से मुलाकात के बाद ही कई बातें सामने आने लगीं।
इनमें पवार के राष्ट्रपति बनने और केंद्र में एनसीपी को तीन बड़े पद दिए जाने जैसी बातें शामिल थीं।
हालांकि इन बातों को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया। लेकिन इसके तुरंत बाद कांग्रेस ने अपना रुख साफ कर दिया।
इस बीच ये भी बात सामने आई कि पवार की मोदी से मुलाकात के बाद कांग्रेस के कुछ लोगों को ये बात खल गई है। यही नहीं शिवसेना के भी कुछ विधायकों ने इस बात का विरोध किया है कि पवार सरकार बनाने की बात करने के बीच पीएम मोदी से क्यों मिले। क्या इसमें उनके खुद के कुछ हित भी शामिल हैं।
बहरहाल शिवसेना के साथ सरकार बनाने को लेकर जो लंबी खींचतान चल रही थी। वो एनसीपी और कांग्रेस ने लगभग खत्म कर ली है। बताया जा रहा है कि जल्द ही इसको लेकर आधिकारिक घोषणा भी कर दी जाएगी।
Updated on:
21 Nov 2019 10:44 am
Published on:
20 Nov 2019 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
