25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तो शिवसेना विधायक सुनील राउत मंत्री न बनाए जाने से नाराज हैं!

मंत्रिमंडल विस्‍कार कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए संजय राउत शिवसेना के कुछ विधायक राउत को मंत्री न बनाने से नाराज ठाकरे ने असंतोष की बात को खारिज किया

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dhirendra Kumar Mishra

Dec 31, 2019

sanjay-sunilraut

संजय राउत और सुनील राउत

नई दिल्‍ली। एक दिन पहले महाराष्‍ट्र में उद्धव कैबिनेट का विस्‍तार होने के बाद से पार्टी के कुछ विधायक नाराज चल रहे हैं। नाराज होने वाले विधायकों में संजय राउत से जुड़े विधायकों का नाम लिया जा रहा है। लेकिन शिवसेना के विधायक सुनील राउत ने उन सभी अटकलों को खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया था कि वह पार्टी के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद से इनकार किए जाने से नाखुश हैं और विधायक के तौर पर पार्टी छोड़ने की योजना बना रहे हैं।

संजय राउत के भाई और शिवसेना विधायक सुनील राउत ने एक बयान में कहा है कि ये सभी फर्जी और भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं। एक विधायक से पहले मैं शिवसेना का एक अनुशासित सिपाही हूं। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में राज्य में सत्ता संभालने से बेहतर कोई खबर नहीं है।

दूसरी तरफ हकीकत यह है कि सोमवार को ठाकरे के मंत्रिमंडल विस्तार से संबंधित कार्यक्रम में सुनील राउत के बड़े भाई और शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत नहीं पहुंचे, जिसके बाद सुनील राउत के बारे में अटकलें लगने लगी। पार्टी के पदाधिकारियों ने इस तरह के सभी अनुमानों को खारिज कर दिया और कहा कि राउत शायद कहीं न कहीं व्यस्त हैं, जिसकी वजह से वह मंत्रिमंडल विस्तार समारोह में शामिल नहीं हुए।

दोपहर बाद से ही मीडिया के एक वर्ग में अफवाहें थीं कि दोनों राउत भाई बहुत परेशान हैं और इसलिए संजय राउत ने कथित तौर पर शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया है। ठाकरे ने खुद इस तरह की अटकलों को खारिज कर दिया और कहा कि उन्होंने शाम को पहली पूर्ण कैबिनेट बैठक आयोजित करने के बाद ऐसी कोई बात नहीं सुनी है।