
आतंकी हमले पर सोनिया ने दुख जताया, कहा- जवानों के बलिदान को देश नहीं भूलेगा, दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 44 जवान शहीद हो गए। इस आतंकी हमले के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। वहीं राजनीतिक दलों के नेता भी इस हमले से स्तब्ध और गुस्से में हैं। आतंकियों की इस कायराना हरकत पर यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने हमले की कड़ी निंदा की है। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए बर्बर हमले से मैं स्तब्ध, नाराज और गहरे शोक में हूं। निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करते हुए सीआरपीएफ के हमारे बहादुर जवान कायर आतंकियों के हाथों शहीद हुए। देश कभी हमारे वीर जवानों के बलिदान को नहीं भूलेगा।' सोनिया गांधी ने कहा, 'हमले के शिकार हुए हर व्यक्ति के साथ मेरी गहरी संवेदना है। मुझे पूरी उम्मीद है कि जिन्होंने इस भयावह हमले को अंजाम दिया, उन्हें कतई नहीं बख्शा जाएगा।'
राहुल और प्रियंका ने दुख जताया
इससे पहले राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ने भी पुलवामा आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। प्रियंका गांधी ने आतंकियों के खिलाफ मोदी सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
44 जवान शहीद
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती आतंकी हमले में 44 जवान शहीद हो गए। जबकि 40 से ज्यादा जवान घायल हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं गंभीर घायल जवानों को आज दिल्ली लाने की भी योजना है।
Updated on:
15 Feb 2019 07:50 am
Published on:
15 Feb 2019 01:51 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
