नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर के बयान को लेकर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की टिप्पणी आई है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपने निशाने पर ले लिया है। स्वामी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि वो (राहुल गांधी) कोकीन लेते हैं, उनका डोप टेस्ट जरूर कराया जाना चाहिए, वो उसमें फेल हो जाएंगे। स्वामी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने 70 फीसदी पंजाबियों को नशेड़ी कहने वाले कांग्रेस नेताओं पर जो कटाक्ष किया है उनमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हैं। अगर राहुल गांधी का डोप टेस्ट करवाया जाए तो वह फेल हो जाएंगे। वह कोकीन लेते हैं।
आपको बता दें कि पंजाब सरकार ने हाल ही में सभी राजकीय कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों के लिए वार्षिक मेडिकल परीक्षण में डोप टेस्ट को अनिवार्य कर दिया है।