
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट से चुनावी मैदान में उतरे अभिनेता से नेता बने सनी देओल को आखिरकार अपने क्षेत्र की याद आ ही गई। हालांकि अपने संसदीय क्षेत्र की याद आते-आते उन्हें पूरे 20 दिन का वक्त लग गया। लंबे इंतजार के बाद सनी देओल 14जून की देर शाम पंजाब के गुरदासपुर पहुंचे।
चुनाव जीतने के बाद से ही गुरदासपुर की जनता को अपने चहीते अभिनेता और नए नवेले सांसद सनी देओल के आने का इंतजार था, लेकिन सनी ने अपने क्षेत्र में पहुंचने के लिए लंबा वक्त ले लिया। बहरहाल इस इंतजार के बाद सनी देओल अपने क्षेत्र पहुंचे तो सही लेकिन लोगों की आस अब भी बाकी रह गई।
पहले दिन सबको ना
करीब 20 दिन बाद अपने क्षेत्र पहुंचे बीजेपी सांसद सनी देओल ने पहले दिन सबको ना कह दी। उन्होंने ना सिर्फ क्षेत्र के लोगों से बल्कि मीडिया से भी दूरी बनाए रखी। उन्होंने इस दौरान किसी से भी मिलने से मना कर दिया। सुरक्षाकर्मियों ने भी उनकी कोठी के दरवाजे बंद कर दिए।
सनी देयोल अमृतसर एयरपोर्ट से सीधे अपने क्षेत्र गुरदासपुर पहुंचे। गुरदासपुर के नवां पिंड सरदारां स्थित उसी कोठी में पहुंचे जहां पर वह चुनाव के दौरान रहे थे। खास बात यह है कि सनी ने अपने आने की जानकारी भी बहुत कम लोगों को साझा की थी। यही वजह रही कि चुनिंदा बीजेपी नेता ही उन्हें लेने पहुंचे।
जैसे ही मीडियाकर्मियों को उनके आने की जानकारी मिली सभी उनकी कोठी पर पहुंचे। लेकिन सनी देओल ने मिलने से इनकार कर दिया।
अपने क्षेत्र पहुंचे बीजेपी सांसद यहां दो दिन बिताएंगे। हालांकि इस दौरान वे क्या करेंगे, कहां जाएंगे इसको लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि लोगों की नाराजगी को दूर करने के लिए सनी उनके बीच जा सकते हैं।
सनी की छुट्टी पर हुआ था बवाल
आपको बता दें कि चुनाव जीतने के तुरंत बाद बीजेपी सांसद सनी देओल छुट्टियां मनाने पहाड़ों पर पहुंच गए थे। इस दौरान उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो भी साझा की थी। बस उनके वीडियो साझा करते ही गुरदासपुर के लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दी। लोगों ने यहां तक कह दिया था कि आपको इलाके के लोगों की सेवा के लिए जिताया था छुट्टी मनाने के लिए नहीं।
Updated on:
15 Jun 2019 03:07 pm
Published on:
15 Jun 2019 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
