26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी को मिली बड़ी कामयाबी, एक साथ कई पार्टी के नेता हुआ भाजपा में शामिल

आंध्र प्रदेश के एक साथ कई नेता बीजेपी में हुए शामिल टीडीपी, कांग्रेस और जनसेना के नेता बीजेपी में हुए शामिल

less than 1 minute read
Google source verification
bjp

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी लगातार अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटी है। आलम ये है कि दूसरी पार्टियों के नेता लगातार बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी ने आंध्र प्रदेश में बड़ी सेंध लगाई है। यहां कई नेता एक साथ बीजेपी में शामिल हो गए। इस दल-बदल की राजनीति में बीजेपी को बड़ा फायदा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी), जनसेना और कांग्रेस के कई नेता एक साथ गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए। सभी नेताओं ने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की सदस्या ग्रहण की। इन नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुलाकात कर शुक्रिया अदा किया।

इस दौरान बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। गौरतलब है कि अब तक कई टीडीपी के नेता या वाईएसआर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं या फिर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से महाराष्ट्र और हरियाण के कई कांग्रेसी नेता बीजेपी में शामिल हो गए। इसके अलावा इनेलो और अकाली दल के कुछ नेता भी बीजेपी में शामिल हुए हैं।