12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू-कश्मीर: कांस्टेबल की हत्या के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता के घर आतंकी हमला, भारी संख्या में पुलिस मौजूद

नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता के घर आतंकी हमला।

2 min read
Google source verification
terrorist attack

जम्मू-कश्मीर: कांस्टेबल की हत्या के बाद नेशनल कॉनफ्रेंस नेता के घर आतंकी हमला, भारी संख्या में पुलिस मौजूद

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमला से सनसनी मच गया है। गुरुवार को एक कांस्टेबल को अगवा कर आतंकियों ने उसकी हत्या कर दी। वहीं, अब शुक्रवार को आतंकियों ने ट्राल में नेशनल कॉनफ्रेंस नेता अशरफ भट के आवास पर ग्रेनेट से हमला किया है। हालांकि, इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन, मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई है।

पिता और भाई की पहले हो चुकी है हत्या

जानकारी के मुताबिक, मोहम्‍मद अशरफ भट ने बताया कि आतंकी के द्वारा फेंका गया ग्रेनेड उनके आवास के बाहर ही फट गया। इसके कारण जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। गौरतलब है कि मई महीने में भी मोहम्‍मद अशरफ भट के आवास पर ग्रेनेड से हमला हो चुका है। ग्रेनेड हमले की सूचना मिलते ही पुलिस और सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए हैं। उन्‍होंने आस-पास के इलाकों की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। यहां आपको बता दें कि साल 2014 में नेशनल कांफ्रेंस के टिकट पर त्राल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके मोहम्मद अशरफ भट के पिता मोहम्मद सुभान भट, भाई फैयाज अहमद व शौकत अहमद आतंकी हमलों में मारे जा चुके हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को आतंकियों ने शोपियां से पुलिसकर्मी जावेद अहमद का अगवा कर उसकी हत्या कर दी। शुक्रवार को उनका शव कुलगाम से मिला। इससे कुछ दिन पहले ही आतंकियों ने सेना के जवान औरंगजेब की अगवा कर हत्या कर दी थी। विदित हो कि अमरनाथ यात्रा की वजह से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से मुस्तैद हैं। खुफिया सूचना में कहा गया है कि पाकिस्तान का लश्कर-ए-तैयबा ने पवित्र गुफा की तरफ जाने वाले रास्ते में पड़ने वाले पिस्सू टॉप और शेशांग पर हमले की ताक में बैठा हुआ है। यह दोनों स्थान रणनीतिक लिहाज से बेहद संवेदनशील माने जाते हैं।