
NaMo9 Contest: निर्मला, नड्डा, स्मृति समेत इन नेताओं को मिल रहे बम्पर वोट, आपके पास भी अपने मनपसंद मंत्री चुनने का मौका
नई दिल्ली। पत्रिका फ्लैशबैग Namo9 कॉन्टेस्ट को लेकर प्रतिभागियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। देश की जनता से मिले रुझानों के मुताबिक रक्षा मंत्रालय के लिए लोग निर्मला सीतारमण को पसंद कर रहे हैं। वहीं गृहमंत्री को लेकर अमित शाह अभी तक टॉप पर बने हुए हैं। अगर बात हेल्थ की करें तो जेपी नड्डा दौड़ में आगे बने हुए हैं। एचआरडी मिनिस्ट्री के लिए स्मृति इरानी और प्रकाश जावड़ेकर के नामों पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया जा रहा है। इसी तरह से बाकी मंत्रालयों के लिए भी लोग वोट कर रहे हैं। अगर आपने अभी तक Namo9 कॉन्टेस्ट में अपनी पसंद के नौरत्नों यानी नौ प्रमुख मंत्रालयों के मंत्रियों का चुनाव नहीं किया है तो देर ना करें और पत्रिका एप के जरिए अपनी प्रवृष्टि दर्ज कराएं। यदि आपकी पसंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय से मेल कहा जाती है तो आपका सही अनुमान आपको जिता सकता है लाखों रुपए के इनाम। जल्दी करें patrika app डाउनलोड करें और कांटेस्ट में हिस्सा लें। Namo9 कांटेस्ट के वोटिंग 30 मई शाम 5 बजे तक जारी रहेगी।
रक्षा मंत्रालय की दौड़ में निर्मला सीतारमण
NaMo9 Contest में देश की जनता से मिले अब तक के रुझानों के मुताबिक निर्मना सीतारमण को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में भी निर्मला रक्षा मंत्री रह चुकी है। मनोहर पर्रिकर के गोवा के सीएम बनने के बाद उन्हें मंत्रालय सौंपा गया था। जिसके बाद से उन्होंने लगातार अपने पदभार को संभाला। नरेंद्र मोदी टीम की सबसे अहम मेंबर्स में एक निर्मला सीतारमण को अब तक के रुझानों में आगे चल रही है। वैसे अमित शाह को गृह मंत्रालय का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है, लेकिन रक्षा मंत्रालय के लिए अमित शाह निर्मला के बाद दूसरी पंसद बनकर उभर रहे हैं।
राजनाथ सिंह भी हैं पसंद
मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में देश के गृहमंत्री रहे राजनाथ सिंह को भी डिफेंस मिनिस्ट्री के लिए पसंद किया जा रहा है। लोगों से मिले रुझानों अनुसार इस फेहरिस्त में राजनाथ सिंह तीसरे नंबर पर बने हुए हैं।
रक्षा मंत्रालय में चौंकाने वाले नाम भी शामिल
जब कांटेस्ट शुरू हुआ था तो रक्षा मंत्रालय के लिए सबसे चौंकाने वाला नाम सनी देओल था। वो इस फेहरिस्त में आगे भी रहे। लेकिन अब वो इस मंत्रालय के लिए चौथे पायदान पर चले गए हैं।
नरेंद्र मोदी को भी लोग कर रहे हैं पसंद
इस फेहरिस्त में नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल है। देश में एक तबका ऐसा भी है जो चाहता है कि नरेंद्र मोदी पीएम पद के अलावा रक्षा मंत्रालय भी अपने पास रखें। NaMo9 Contest से मिले अब तक के रुझानों के अनुसार कुछ लोग चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी के पास रक्षा मंत्रालय का पद होना चाहिए।
Updated on:
29 May 2019 05:11 pm
Published on:
29 May 2019 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
