नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ( Union Minister Smriti Irani ) ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ( Lok Sabha Speaker Om Birla ) की तारीफ की। स्मृति ने कहा कि सुपोषित मां अभियान से लोकसभा अध्यक्ष ने नजीर पेश की है। उन्होंने कहा कि ओम बिरला के प्रयासों से सुपोषित माँ अभियान जन आंदोलन बना है। उन्होंने कहा कि सभी सांसद इस अभियान से प्रेरणा ले और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय इसमें पूरा सहयोग देगा।
वहीं, संसद में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन को देर रात तक चलाने के लिए सदस्यों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।