17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदेशी पर्यटकों के लापता होने के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तलब की रिपोर्ट, उत्तराखंड सरकार ने लगाई इनर लाइन परमिट पर रोक

हिमपात की वजह से उच्च हिमालयी क्षेत्रों में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं...

2 min read
Google source verification
air force

विदेशी पर्यटकों के लापता होने के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तलब की रिपोर्ट, उत्तराखंड सरकार ने लगाई इनर लाइन परमिट पर रोक

(देहरादून): केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तराखंड के नंदा देवी ईस्ट आरोहण के दौरान लापता विदेशी पर्वतारोही और एक भारतीय लाइजन अफसर के लापता होने की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से रिपोर्ट तलब करने के बाद से प्रदेश सरकार भी अब हरकत में है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज खुद जिलाधिकारी सहित आला अधिकारियों से इस बारे में बातचीत की है।


माना जा रहा है कि आगामी 48 घंटे के अंदर उत्तराखंड सरकार केंद्र को लापता पर्वतारोहियों के बारे में जरूरी फीड बैक उपलब्ध कराएगी। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय के फरमान के बाद आज सचिवालय में उच्चस्तरीय बैठक में नंदा देवी ईस्ट से लापता विदेशियों के ताजा हालात की समीक्षा की गई। माना जा रहा है कि मौसम खराब होने की वजह से शवों को बाहर निकालने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। उत्तराखंड सरकार ने वायुसेना और आईटीबीपी के शीर्ष अधिकारियों से भी इस बारे में बातचीत की है।

अब लेंगे उच्च तकनीक का सहारा

गृह विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक रेस्क्यू टीम की संख्या बढ़ाई जाएगी। हेलीकाप्टर से ली गई तस्वीरें साफ नहीं आई हैं, इसलिए सेना हैवी कैमरा से तस्वीर लेगी ताकि नीचे पड़े शवों को स्पष्ट रूप से देखा जा सके।

इस वजह से फंसे विदेशी सैलानी

इधर पर्यटन मंत्रालय ने जिलाधिकारी से इनर लाइन परमिट जारी नहीं करने को कहा है। पर्यटन विभाग का कहना है कि लापता टीम के सदस्य पिछले 31 मई को दिल्ली से उत्तराखंड के लिए रवाना हुए थे। उस समय भी मौसम अनुकूल नहीं था। नंदा देवी ईस्ट के आसपास के अंचल में हिमपात हुआ है। ऐसे में उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जाना हमेशा ही असुरक्षित माना गया है। पर्यटन विभाग ने भी कहा है कि मौजूदा हालात में ट्रैकिंग, पर्वतारोहण और पर्यटकों को सैरसपाटे की अनुमति नहीं दी जाए। दरअसल विदेशी पर्वतारोही होने के कारण भारत सरकार पर भी काफी दबाव है। पर्वतारोहियों की टीम में यूके ,यूएसए और आस्ट्रेलिया के पर्यटक हैं।

राज्य सरकार गंभीर

इधर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि उत्तराखंड सरकार इस मामले को लेकर काफी गंभीर है। केंद्र भी काफी अलर्ट है। लगातार नजर रखी जा रही है। सर्च टीम अपना काम कर रही है। महाराज ने कहा कि हिमपात की वजह से उच्च हिमालयी क्षेत्रों में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।