
देहरादून। महाराष्ट्र और हरियाणा में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं तो वहीं उत्तराखंड में आज पंचायन चुनाव के नतीजे आने वाले हैं। तीन चरण में हुए उत्तराखंड पंचायत चुनाव के नतीजे शाम तक घोषित कर दिए जाएंगे। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है और आखिरी परिणाम आने तक वोटों की गिनती लगातार जारी रहेगी। बता दें कि उत्तराखंड में 5,11 और 16 अक्टूबर को तीन चरण में वोटिंग हुई थी।
नतीजों तक लगातार जारी रहेगी वोटों की गिनती
तीन चरणों में हुए चुनाव के बाद 89 ब्लॉक मुख्यालयों पर काउंटिंग हो रही है। राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट के मुताबिक, मतगणना सुबह आठ बजे से प्रारंभ होकर अंतिम परिणाम जारी होने तक बिना रुके जारी रहेगी। इसके लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की गई है। छोटे जिलों में मतगणना देर शाम तक पूरी होने की उम्मीद है, जबकि यूएसनगर जैसे बड़े जिलों में मतगणना दूसरे दिन तक भी जा सकती है।
35 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला
जानकारी के मुताबिक, वोटों की गिनती सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में की जा रही है। आपको बता दें कि प्रदेश में तीन चरणों में हुए मतदान में करीब 30 लाख वोट पड़े है। कुल 66397 पदों में 30797 पद तीनों चरण के मतदान के बाद खाली रह गए हैं। इस हिसाब से 35610 पदों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा इस दिन खुलेगा। आयोग की ओर से मतगणना के साथ ही मत परिणाम भी घोषित किए जाने की तैयारी है।
Updated on:
21 Oct 2019 09:18 am
Published on:
21 Oct 2019 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
