नई दिल्ली। केरल के मुख्यमंत्री पी विजनयन ने गुरुवार को 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरुवनंतपुरम में तिरंगा फहराया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग असंवैधानिक तरीके से कानून का उल्लंघन करते हैं। उन्होंने ऐसे लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि कानून में निहित मूल्यों की रक्षा जरूरी है। उन्होंने केरल में बाढ़ की वजह से उत्पन्न स्थिति का भी जिक्र किया। वहीं बाबा रामदेव ने पतंजलि शोध केंद्र हरिद्वार में झंडारोहण किया। उन्होंने लोगों से देशहित में काम करने के लिए तैयार रहने की अपील की।