
West Bengal: 8 BJP MLAs resign from the Assembly Standing Committees To Protest Mukul Roy
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच सियासी गतिरोध बढ़ता ही जा रहा है। अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आठ विधायकों ने मुकुल रॉय को लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष बनाए जाने के विरोध में मंगलवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा की समितियों और स्थायी समितियों की अध्यक्षता से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने वाले विधायकों में मिहिर गोस्वामी, मनोज तिग्गा और कृष्णा कल्याणी शामिल हैं।
भाजपा अधिकारियों ने कहा, "उन्होंने अपनी पार्टी के निर्देश के अनुसार 9 जुलाई से तत्काल प्रभाव से पश्चिम बंगाल विधानसभा की विधानसभा समितियों और स्थायी समितियों की अध्यक्षता से इस्तीफा दे दिया है।"
बता दें कि भाजपा की टिकट पर विधानसभा चुनाव में जीतने वाले मुकुल रॉय चुनाव के बाद वापस तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। इसके बाद बीते सप्ताह शुक्रवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष बिमन बनर्जी ने मुकल रॉय को पीएसी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया था।
भाजपा ने जताया एतराज
मुकुल रॉय को पीएसी अध्यक्ष बनाए जाने पर भाजपा ने एतराज जताया। विपक्ष दल के नेता सुवेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कोलकाता के राजभवन में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और पीएसी अध्यक्ष से संबंधित अनियमितताओं के संबंध में विरोध दर्ज कराया।
सुवेंदु अधिकारी ने कहा "हम राज्यपाल के पास पश्चिम बंगाल विधानसभा में पीएसी की अध्यक्षता को लेकर जिस तरह से राजनीति की जा रही है और भाजपा को वोट देने वाले 2.28 करोड़ लोगों को अलग-थलग करने के विरोध में राज्यपाल के पास आए हैं। यह पहली बार है जब राज्य की परंपराओं को तोड़ा गया है।"
मुकल रॉय पर निशाना साधते हुए सुभेंदु अधिकारी ने कहा, "पीएसी अध्यक्ष के लिए नामांकित व्यक्ति, टीएमसी कोटे से क्यों चुना गया? 2017 से सत्तारूढ़ दल ने विधानसभा में सीएजी रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की है। 2020 में वे COVID उपकरण खरीद में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले की रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं कर पाए हैं।" बता दें कि 11 जून को मुकुल रॉय और अपने बेटे सुभ्रांशु रॉय के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उपस्थिति में टीएमसी में शामिल हुए थे।
Updated on:
13 Jul 2021 08:03 pm
Published on:
13 Jul 2021 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
