
ममता को लोग इस बार सत्ता से करेंगे बेदखल।
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शांतिनिकेतन स्थित रवींद्र भवन पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद उन्होंने रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि मुझे गुरुदेव के चरणों में समय बिताने का सौभाग्य मिला। शाह आज विश्वभारती विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। यहां पर वो बांग्लादेश भवन सभागार में संबोधन देंगे। विश्वभारती में कार्यक्रमों की समाप्ति के बाद अमित शाह बीरभूम पहुंचेंगे। बीरभूम में वह एक रोश का नेतृत्व करेंगे। साथ ही ममता सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगे।
ममता को दिया झटका
आपको बता दें कि शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मिदनापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए बताया था कि इस बार ममता बनर्जी के लिए सत्ता की राह बेहद मुश्किल होने वाली है। प्रदेश की जनता उन्हें सत्ता से बेदखल करने का काम करेगी। इस रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जोर का झटका देते हुए शाह ने शुभेंदु अधिकारी समेत टीएमसी, सीपीआई और कांग्रेस के 10 विधायकों को बीजेपी में शामिल कराया, जिसे टीएमसी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
Updated on:
20 Dec 2020 12:48 pm
Published on:
20 Dec 2020 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
