31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

West Bengal : अमित शाह पहुंचे शांति निकेतन, रवींद्रनाथ टैगोर को दी श्रद्धांजलि

शांति निकेतन पहुंचे अमित शाह। बीरभूम में रोड शो का करेंगे नेतृत्व।

less than 1 minute read
Google source verification
amit shah

ममता को लोग इस बार सत्ता से करेंगे बेदखल।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शांतिनिकेतन स्थित रवींद्र भवन पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद उन्होंने रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि मुझे गुरुदेव के चरणों में समय बिताने का सौभाग्य मिला। शाह आज विश्वभारती विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। यहां पर वो बांग्लादेश भवन सभागार में संबोधन देंगे। विश्वभारती में कार्यक्रमों की समाप्ति के बाद अमित शाह बीरभूम पहुंचेंगे। बीरभूम में वह एक रोश का नेतृत्व करेंगे। साथ ही ममता सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगे।

ममता को दिया झटका

आपको बता दें कि शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मिदनापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए बताया था कि इस बार ममता बनर्जी के लिए सत्ता की राह बेहद मुश्किल होने वाली है। प्रदेश की जनता उन्हें सत्ता से बेदखल करने का काम करेगी। इस रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जोर का झटका देते हुए शाह ने शुभेंदु अधिकारी समेत टीएमसी, सीपीआई और कांग्रेस के 10 विधायकों को बीजेपी में शामिल कराया, जिसे टीएमसी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।