मंदसौर.
नगर पालिका का अमला गुरुवार को दोपहर में नेहरु बस स्टैंड क्षेत्र में अवैध रुप से रखी हुई गुमटियों को हटाने की कार्रवाई के लिए पहुंचा। अमले ने कार्रवाई के दौरान तीन गुमटियों को हटाया है। हालांकि पूरे शहर में अनेक जगहों पर अवैध रुप से गुमटियां रखी हुई है लेकिन नपा का अमला चुनिंदा जगहों पर ही कार्रवाई कर रस्म अदायगी करता है। गुरुवार को कार्रवाई के दौरान व्यवसायियों ने विरोध किया और नपा कार्रवाई को गलत बताया। इस दौरान नपा अमले के सामने ही व्यवसायियों ने शिवला पुलिया से नदी में छलांग लगाने तक की बात कही। लंबे समय तक चले हंगामें के बीच तीन गुमटियों केा हटाने की कार्रवाई की गई।
……
मल्हारगढ़ अनुविभाग को कैबिनेट से मिली मंजूरी
मल्हारगढ़.
प्रदेश कैबिनेट ने जिले के मल्हारगढ़ अनुविभाग को स्वतंत्र अनुविभाग के रुप में मंजूरी दी है। वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने कैबिनेट में लंबे समय से चली आ रही मांग को गुरुवार को मंजूर कराया। इसमें पटवारियों से लेकर स्टॉफ के पद भी होंगे तो नया भवन सहित अनुविभाग की सुविधाएं भी होगी। पटवारी हल्का के साथ ११ पद अधिकारियों व कर्मचारियों के भी मंजूर हुए है।