26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात चुनाव: आखिर प्रचार से कोसों दूर क्यों हैं ये स्टार?

गुजरात विधानसभा चुनावों में इस बार स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल होने के बावजूद कई नेता नजर नहीं आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification
BJP,Congress,Priyanka Gandhi,Gujarat elections,LK Advani,Gadar Gujarat ka

हर चुनाव में स्टार प्रचारक को सुनने का इंतजार जनता को होता है। लेकिन गुजरात विधानसभा चुनावों में इस बार स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल होने के बावजूद कई नेता नजर नहीं आ रहे हैं। इनमें सिर्फ कांग्रेस और भाजपा के नेता ही नहीं, बल्कि अन्य दलों के दिग्गज नेता भी शामिल हैं...

राज्य विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान उफान पर है। कॉर्पेट बॉम्बिंग हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के अधिकतर केंद्रीय मंत्री बारी-बारी आ रहे हैं तो कांग्रेस की तरफ से भी उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई चर्चित नेता आ-जा रहे हैं। राजस्थान, उप्र सहित देशभर से कई विधायक, सांसद व नेता गुजरात में डेरा जमाए हुए हैं।
भाजपा व कांग्रेस के कुछ खास स्टार प्रचारकों के चुनावी समर से दूर रहने को लेकर लोगों में आश्चर्य है और कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। दोनों दलों की 40-40 स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल सोनिया गांधी और लाल कृष्ण आडवाणी इस बार के प्रचार में अब तक नहीं नजर आए। मुख्य रूप से कांग्रेस प्रचार की कमान राहुल ने संभाल रखी है तो भाजपा की मोदी ने।

आडवाणी-सोनिया-प्रियंका कहां हैं?
कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी के साथ सोनिया गांधी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में अव्वल नंबर पर हैं, वहीं भाजपा की इस लिस्ट में नंबर तीन पर लालकृष्ण आडवाणी का नाम है। लेकिन इन दोनों ने गुजरात विधानसभा चुनाव में अब तक किसी सभा को संबोधित नहीं किया है, जबकि पहले चरण के चुनाव में अब मात्र चार दिन शेष हैं। इसी तरह 90 वर्षीय आडवाणी गांधीनगर से पिछले ६ बार से सांसद हैं व 2002, 2007 और 2012 के चुनाव में उन्होंने कमान संभाल रखी थी। वहीं प्रियंका गांधी भी भाई राहुल की मदद में अब तक एक बार भी प्रचार करने गुजरात नहीं आई हंै।

अन्य दलों में भी सन्नाटा

अन्य दलों की बात करें तो आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची में ही शामिल नहीं किया है। एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने भी अब तक एक चुनावी सभा नहीं की है। पार्टी की ओर से सिर्फ पार्टी महासचिव प्रफुल्ल पटेल ही गाहे-बगाहे गुजरात में दिख जाते हैं। शिवसेना की भी यही स्थिति है। शिव सेना के उद्धव ठाकरे ने भी अब तक गुजरात में कदम नहीं रखा है, जिसे देख आश्चर्य हो रहा है।