
winter session of parliament to be held from 29th november
नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र की तैयारियां शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से पहले शुरू हो सकता है। अगले साल 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सरकार कई बिल पास कराने की योजना बना रही है। वहीं विपक्ष सरकार को महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दों पर घेरनी की योजना बना रही है। बता दें कि पिछले साल कोरोना महामारी के चलते शीतकालीन सत्र का आयोजन नहीं किया गया था, इसको लेकर सरकार की जमकर आलोचना हुई थी।
29 नवंबर से शुरू होगा सत्र
जानकारी के मुताबिक संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू हो रहा है, जो 25 दिनों तक चलेगा। इस दौरान लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही एक ही समय पर होगी। दोनों सत्रों के दौरान सदस्य शारीरिक दूरी के मानदंडों का पालन करेंगे। पहले कुछ सत्रों में, दोनों सदनों की कार्यवाही अलग-अलग समय पर होती थी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि संसद परिसर के अंदर अधिक लोग मौजूद न हों।
इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष
माना जा रहा है कि अगले साल 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले संसद का यह सत्र काफी खास माना जा रहा है। इस दौरान सरकार कई अहम बिलों का पास कराने का प्रयास करेगी, जिनके आधार पर बीजेपी राज्यों में वोट मांग सकें। इस दौरान विपक्ष किसान आंदोलन, महंगाई, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है।
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि संसद के इस सत्र में विपक्ष किसान आंदोलन और कश्मीर के मुद्दे पर सरकार को घेरने की योजना बना रही है। बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में किसान महीनों से दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं। संसद में विपक्ष इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाएगा। इसके साथ ही कश्मीर में इन दिनों हो रही हत्याओं के मुद्दे का भी जिक्र संसद में होना तय है। गौरतलब है कि संसद के मानसून सत्र में विपक्ष ने किसान आंदोलन, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर जमकर हंगामा किया था।
Published on:
26 Oct 2021 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
