7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Loksabha Election 2024: तमिलनाडु में 68,321 मतदान केन्द्र, सबसे अधिक 3,726 चेन्नई में

अरियलूर जिले में सबसे कम 596 मतदान केन्द्र

less than 1 minute read
Google source verification

चेन्नई. तमिलनाडु में 19 अप्रेल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 68,321 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें सबसे अधिक मतदान केन्द्र 3,726 चेन्नई में है। इसके अलावा 19 जिलों में बनाए गए 177 सहायक मतदान केंद्र भी शामिल हैं। भारत चुनाव आयोग के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, राज्य में मतदान केंद्रों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या तिरुवल्लूर जिले में 3,687 हैं। इसके बाद सेलम (3,260) और कोयम्बत्तूर (3,096) हैं। इसी प्रकार चेंगलपेट (2,825), मदुरै (2,751), तिरुचि (2,547), तिरुपुर (2,540), तिरुवण्णामलै (2,377), तंजावुर (2,308), कडलूर (2,302), ईरोड (2,222), दिंडीगुल (2,121), विल्लुपुरम (1,966), विरुदनगर (1,895), कृष्णगिरि (1,888) और कन्याकुमारी (1,698) मतदान केन्द्र हैं।

एक से दो हजार मतदान केन्द्र वाले जिले

नामक्कल (1,628), तुत्तुुकुडी (1,624), पुदुकोटटै (1,560), तेनकाशी (1,517), तिरुनेलवेली (1,491), धर्मपुरी (1,489), कांचीपुरम (1,417), रामनाथपुरम (1,374), शिवगंगा (1,357), रानीपेट (1,307), कल्लाकुरुचि (1,274), तेनी (1,225), तिरुवारूर (1,183), करूर (1,052) और तिरुपत्तूर (1,042) ।

हजार से कम मतदान केंद्र वाले जिले

मईलाडुतुरै (860), नीलगिरि (689), नागपट्टिनम (653), पेरम्बलूर (652) और अरियलूर (596) । ज्ञातव्य है कि एक संसदीय निर्वाचन क्षेत्र कई विधानसभा क्षेत्रों का गठन करता है और कई जिलों में फैला भी हो सकता है और नहीं भी। कन्याकुमारी जिले के विलावनकोड विधानसभा क्षेत्र में कुल 272 मतदान केंद्र हैं। यहां लोकसभा के लिए लोस चुनाव मतदान वाले दिन ही उपचुनाव होना है।