scriptRajasthan Politics: राजस्थान की इन 12 लोकसभा सीटों पर थमा प्रचार, ये पाबंदियां हुई लागू | Election Campaigning ends on these 12 Lok Sabha seats of Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Politics: राजस्थान की इन 12 लोकसभा सीटों पर थमा प्रचार, ये पाबंदियां हुई लागू

Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर बुधवार शाम से प्रचार थम गया है। इस दौरान कोई भी सार्वजनिक सभा या जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा।

जयपुरApr 17, 2024 / 07:38 pm

Suman Saurabh

Election Campaigning ends on these 12 Lok Sabha seats of Rajasthan

Rajasthan News: प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर पहले चरण के मतदान के लिए बुधवार शाम प्रचार का शोर थम गया है।पहले चरण में राजस्थान की 12 लोकसभा सीटें जिसमें गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनू, सीकर, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं, 19 अप्रैल को यहां मतदान डाले जाएंगे। प्रचार थमने के साथ सार्वजनिक सभा या जुलूस जैसे कार्यक्रम मतदान डाले जाने तक रोक रहेगी। वहीं स्थानीय प्रत्याशी इस दौरान डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर सकेंगे।

ये पाबंदियां हुईं लागू

इस अवधि के दौरान अंतरराज्यीय सीमाएं सील रहेंगी। साथ ही शराब की बिक्री पर प्रतिबंध के साथ सूखा दिवस रहेगा। एग्जिट पोल पर लोकसभा चुनाव के 7वें चरण के मतदान दिवस यानी 1 जून को शाम 6:30 बजे तक प्रतिबंध रहेगा।

इसके अलावा, कोई भी राजनीतिक व्यक्ति उस निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता, सांसद या विधायक नहीं है तो चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद उस निर्वाचन क्षेत्र में नहीं ठहर सकता। इस दौरान कोई व्यक्ति यदि इन प्रोविजन का उल्लंघन करता है, तो दो वर्ष तक जेल, जुर्माना या दोनों सजा का प्रावधान है।

दूसरे फेज में यहां डाले जाएंगे वोट

दूसरे चरण के के लिए 26 अप्रैल को टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में मतदान किए जाएंगे। इन सीटों पर 24 अप्रैल की शाम प्रचार थाम जाएगा, जिसके बाद कोई सार्वजनिक सभा या जुलूस नहीं बुलाया जा सकेगा और न ही उसमें प्रत्याशी शामिल होंगे।

Home / Jaipur / Rajasthan Politics: राजस्थान की इन 12 लोकसभा सीटों पर थमा प्रचार, ये पाबंदियां हुई लागू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो