12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

338 करोड़ में बिकी ये पुरानी Ferrari कार, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

1962 मॉडल की फरारी 250 जीटीओ (Ferrari 250 GTO) को शनिवार को कैलिफोर्निया में रिकॉर्ड कीमत के साथ नीलाम किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Ferrari 250 GTO

दुनिया में जब भी सुपरकारों की बात होती है और सबसे तेज कारों की बात होती है तो सभी को सबसे पहले फरारी का नाम याद आता है। जी हां ये कार अधिक कीमत में आती है तो इसके साथ बेहतरीन पावर और परफॉर्मेंस भी मिलती है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी फरारी के बारे में बता रहे हैं जो कि बेहद अधिक कीमत में नीलाम हुई है।

Ferrari 250 GTO

1962 मॉडल की फरारी 250 जीटीओ (Ferrari 250 GTO) को शनिवार को कैलिफोर्निया के मोंटेरी में RM-Sotheby द्वारा नीलाम किया गया। ये कार रिकॉर्ड कीमत के साथ 4,8405000 डॉलर यानी कि लगभग 338 करोड़ रुपये में नीलाम हुई है। इससे पहले 2014 में सबसे महंगी कार नीलाम हुई थी। फरारी की इस कार का लुक सिंपल है और ये दिखने में आज भी बेहतरीन लगती है। इस कार को इसलिए भी जाना जाता है, क्योंकि इसने कई सालों तक लगातार बहुत रेस जीता हैं।