28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फरारी ने लॉन्च की सबसे तेज कार, 330 किमी प्रतिघंटा है रफ्तार

फरारी की यह कार महज 3 सेकेंड में पकड़ लेती है 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Feb 18, 2016

ferrari 388 gtb

ferrari 388 gtb

नई दिल्ली। इटली की सुपरकार बनाने वाली कंपनी ने अपनी नई फरारी कार भारत में लॉन्च की है। कंपनी की लेटेस्ट कार है जिसे Ferrari 388 GTB नाम से लाया गया है। फरारी ने अपनी इस कार की भारतीय बाजार में कीमत 3.83 करोड़ रूपए रखी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ग्राहकों को लुभाने के बाद फरारी अब इस कार को भारत में भी आजमाना चाहती है।

659.78 बीएचपी की ताकत
फरारी 488 जीटीबी एग्जॉटिक सुपरकार के लॉन्चिंग पर फरारी मिडिल ईस्ट और अफ्रीका के इंटरनेशनल सेल्स डायरेक्टर औरेलीन सौवार्ड सॉवार्ड मौजूद थे। इस अवसर पर सेलेक्ट कार्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक यदुर कपूर भी मौजूद रहे। फरारी ने 488 जीटीबी में 3.9 लीटर वी8 टर्बो इंजन लगाया है। यह इंजन 659.78 बीएचपी की ताकत और 760 एनएम तक का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 7 स्पीड एफ वन डुअल स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है।


330 किमी प्रति घंटे रफतार
फरारी 488 जीटीबी की टॉप स्पीड 330 किमी प्रति घंटे की की है। इस कार को 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकडऩे में महज 3 सेकंड का समय लगता है। जबकि 100 से 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकडऩे में इसे 5.3 सेकंड का समय लगता है।

11.4 किमी प्रतिलीट का माइलेज
फरारी ने अपनी इस सुपर कार को फ्यूल एफिशिएंट बनाया गया है। कंपनी के मुताबिक इसक माइलेज 11.4 किमी प्रति लीटर का है।

ये भी पढ़ें

image