नई दिल्ली। इटली की सुपरकार बनाने वाली कंपनी ने अपनी नई फरारी कार भारत में लॉन्च की है। कंपनी की लेटेस्ट कार है जिसे Ferrari 388 GTB नाम से लाया गया है। फरारी ने अपनी इस कार की भारतीय बाजार में कीमत 3.83 करोड़ रूपए रखी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ग्राहकों को लुभाने के बाद फरारी अब इस कार को भारत में भी आजमाना चाहती है।