
विराट कोहली से कई गुना महंगी कारें चलाते हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो
मशहूर फुटबॉल प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो कार कलेक्शन के मामले में दुनिया में सबसे ज्यादा अलग माने जाते हैं। 5 फरवरी, 1985 को पुर्तगाल में जन्मे पुर्तगाली फुटबॉल टीम के कप्तान और स्ट्राइकर रोनाल्डो का नाम दुनिया के शीर्ष फुटबॉल खिलाड़ियों में शामिल है। 130 किमी प्रति घंटे की स्पीड से फ्री किक मारने वाले रोनाल्डो के पास दुनिया की ये महंगी से महंगी कारें मौजूद हैं।
बुगाटी वेयरॉन ( Bugatti Veyron ) इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 8.0 लीटर का इंजन दिया गया है जो कि 1001 बीएचपी की पावर और 1250 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार मात्र 2.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है वहीं इस कार की अधिकतम रफ्तार 420 किमी प्रति घंटा है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये है।
लैम्बोर्गिनी अवेंटाडोर रोडस्टर एलपी 700-4 ( Lamborghini Aventador LP 700-4 ) इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 6.5 लीटर का इंजन दिया गया है जो कि 690 बीएचपी की पावर और 690 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार मात्र 3.0 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है वहीं इस कार की अधिकतम रफ्तार 350 किमी प्रति घंटा है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 5.01 करोड़ रुपये है।
बेंटले जीटी स्पीड ( Bentley GT Speed ) इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 6 लीटर का इंजन दिया गया है जो कि 567 बीएचपी की पावर और 700 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार मात्र 4.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है वहीं इस कार की अधिकतम रफ्तार 318 किमी प्रति घंटा है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 3.58 करोड़ रुपये है।
एस्टन मार्टिन डीबी9 ( Aston Martin DB9 ) इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 6 लीटर का इंजन दिया गया है जो कि 510 बीएचपी की पावर और 600 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार मात्र 4.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है वहीं इस कार की अधिकतम रफ्तार 295 किमी प्रति घंटा है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.90 करोड़ रुपये है।
ऑडी आर8 (Audi R8) इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 5.2 लीटर का इंजन दिया गया है जो कि 602 बीएचपी की पावर और 560 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार मात्र 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है वहीं इस कार की अधिकतम रफ्तार 330 किमी प्रति घंटा है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.72 करोड़ रुपये है।
इनके अलावा रोनाल्डो के पास फरारी 599 जीटीओ , फरारी 599 जीटीबी फिओरानो, फरारी एफ430, रोल्स रॉयस फैंटम, बीएमडब्ल्यू एम6, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटीसी, मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास स्पोर्ट्स कूपे, पोर्शे केयनेन, पोर्स केयनेन टर्बो, ऑडी क्यू7, ऑडी आरएस6 और मर्सिडीज-बेंज सी220 सीडीआई जैसी लग्जरी कारें मौजूद हैं।
Published on:
18 Sept 2018 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allपॉपुलर कार और बाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
