21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीवाली के आसपास भारत में लॉन्च हो सकती है फोर्ड की अपडेटेड इकोस्पोर्ट SUV

इसमें नया 1.5 लीटर ड्रैगन सीरीज का 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इस इंजन के साथ् इसकी पावर 120hp की होगी।

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Sep 29, 2017

Eco sport

एसयूवी सेगमेंट में फोर्ड की इकोस्पोर्ट एसयूवी अच्छा बिजनेस कर रही है। अमरीकी मल्टीनेशनल कंपनी फोर्ड ने नवंबर 2016 में इकोस्पोर्ट के अपडेटेड मॉडल का खुलासा किया था। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अब कंपनी इस कार को भारत में लॉन्च करने जा रही है। यह कार दीवाली के आसपास भारतीय बाजार में पेश हो सकती है। कंपनी ने फिलहाल इसके कीमतों को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है।

ग्राहकों को यह कार अभी पेट्रोल इंजन में उपलब्ध होगी। इसमें नया 1.5 लीटर ड्रैगन सीरीज का 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इस इंजन के साथ् इसकी पावर 120hp की होगी। वहीं इसके डिजाइन और फीचर्स पर कंपनी ने काफी मेहनत की है।EcoSport के फेसलिफ्ट वर्जन में नया फ्रंट एंड ग्रिल दिया गया है। इसके अलावा फेसलिफ्ट मॉडल में हेक्सागोनल ग्रिल, बड़े हेडलैम्प्स, ट्राऐंगुलर फॉग लैम्प्स और री-स्टाइल्ड बम्पर दिया गया है।

नए डिजाइन वाले अलॉय वील्ज से लैस इस एसयूवी में फोर्ड नया स्पेयर वील कवर भी दे सकती है। डैशबोर्ड में ग्रैब बार है। इसमें 3 स्पोक स्टीयरिंग वील और फोर्ड फाएस्टा से इंस्पायर्ड नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फ्लोटिंग सेंट्रल डिस्प्ले दिया गया है। फोर्ड ने सेंट्रल कंसोल को भी फ्रेश लुक दिया है। सेंट्रल डिस्प्ले में Ford SYNC 3 इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपॉर्ट करता है।

वहीं चेक गणराज्‍य की कंपनी स्‍कोडा ने अपनी अपकमिंग एसयूवी कोडिएक की लॉन्चिग डेट का खुलासा कर दिया है। यह कार अगले माह 4 अक्टूबर को भारतीय बाजार में दस्तक देगी। बता दें यह स्कोडा की पहली 7 सीटर एसयूवी कार होगी। स्कोडा ने अपनी अकमिंग Kodiaq एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी है। इसका बुकिंग अमाउंट मात्र 20,000 रुपए रखा गया है। डीलर्स का कहना है कि भारत में इसकी डिलीवरी अक्‍टूबर या नवंबर की शुरुआत में शुरू हो जाएगी। ग्राहकों को यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध होगी।