31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान का सबसे बड़ा Auto Fair: Jaipur Auto Expo 4 मार्च से

SMS इन्वेस्टमेंट ग्राउंड में 4 से 6 मार्च तक लगेगा Jaipur Auto Expo 2016, लॉन्च होंगी नई कारें व बाइक्स

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Feb 23, 2016

Jaipur Auto Expo 2016

Jaipur Auto Expo 2016

जयपुर। आगामी कुछ दिनों में वाहन खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। अंबेडकर सर्किल स्थित एसएमएस इन्वेस्टमेंट ग्राउण्ड में 4 से 6 मार्च तक Jaipur Auto Expo 2016 का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान पत्रिका की ओर से आयोजित होने वाले इस एक्सपो में कई लग्जरी कारें व बाइक्स लॉन्च की जाएंगी। एक्सपो में देशभर के ऑटो एक्सपट्र्स जुटेंगे। वहीं वाहनों के शौकीन लोगों को देश-विदेश की लेटेस्ट कारें और बाइक्स देखने का मौका मिलेगा।

लेटेस्ट मॉडल्स व सुपर बाइक्स खास
प्रदेश के सबसे बड़े ऑटो एक्सपो जयपुर ऑटो एक्सपो 2016में कार व बाइक्स के लेटेस्ट मॉडल्स, डिजाइंस, फीचर्स, ब्राडंस, एसेसरीज आदि की जानकारी तो मिलेगी ही, साथ ही सुपर बाइक्स, सुपर लग्जरी कार, बजट कार, कॉमर्शियल, हाईब्रिड, इलेक्ट्रीकल व्हीकल्स आदि के लेटेस्ट मॉडल और वेरियंट डिस्प्ले भी खास होगा। इसके साथ ही एसेसरीज और लेटेस्ट गैजेट्स का भी प्रदर्शन किया जाएगा।


फाइनेंस के लिए कई कम्पनियां
इस तीन दिवसीय एक्सपो में ऑथोराइज्ड मोटर व्हीकल डीलर्स एसोसिएशन सहयोगी है। एक्सपो में फाइनेंस पर गाडिय़ां उपलब्ध कराने के लिए कई बैंक, फाइनेंस कम्पनियां मौजूद रहेंगी। वहीं एसेसरीज की जानकारी के लिए भी कई कम्पनियां
एक्सपों में होगी। साथ ही मोबाइल नंबर 9829100088 पर डॉ. गोविंद रावत से जानकारी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader