प्रदेश के सबसे बड़े ऑटो एक्सपो जयपुर ऑटो एक्सपो 2016में कार व बाइक्स के लेटेस्ट मॉडल्स, डिजाइंस, फीचर्स, ब्राडंस, एसेसरीज आदि की जानकारी तो मिलेगी ही, साथ ही सुपर बाइक्स, सुपर लग्जरी कार, बजट कार, कॉमर्शियल, हाईब्रिड, इलेक्ट्रीकल व्हीकल्स आदि के लेटेस्ट मॉडल और वेरियंट डिस्प्ले भी खास होगा। इसके साथ ही एसेसरीज और लेटेस्ट गैजेट्स का भी प्रदर्शन किया जाएगा।