18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दमदार SUV कारों के शौकीन हैं करण सिंह ग्रोवर, देखें कलेक्शन

करण सिंह ग्रोवर ( Karan Singh Grover ) अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं और उनके पास ये लग्जरी कारें मौजूद हैं।

2 min read
Google source verification
Karan Singh Grover

दमदार SUV कारों के शौकीन हैं करण सिंह ग्रोवर, देखें कलेक्शन

आज बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर करण सिंह ग्रोवर ( Karan Singh Grover ) अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 23 फरवरी, 1982 को नई दिल्ली में जन्मे करण ने अपने करियर की शुरुआत 2004 में आए टीवी शो कितनी मस्त है जिंदगी से की और उसके बाद 2015 में आई फिल्म अलोन से बॉलीवुड में डेब्यू किया। फिलहाल करण बॉलीवुड के अलावा टीवी में भी अच्छे खासे एक्टिव हैं। आज हम आपको करण के जन्मदिन के मौके पर उनकी लग्जरी कारों के बारे में बता रहे हैं।

ऑडी क्यू7 ( Audi Q7 ) इंजन और पावर की बात की जाए तो ऑडी क्यू7 में 2967 सीसी का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है जो कि 241 बीएचपी की पावर और 550 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो ये 7 सीटर एसयूवी 14.75 किमी प्रति लीटर का दमदार माइलेज देती है। इस एसयूवी में 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये एसयूवी 234 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। वहीं ये एसयूवी सिर्फ 7.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। कीमत की बात की जाए तो इस लग्जरी एसयूवी ऑडी क्यू7 की एक्स शोरूम कीमत लगभग 90 लाख रुपये है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर ( Toyota Fortuner ) इंजन और पावर की बात की जाए तो टोयोटा फॉर्च्यूनर में 2982 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 169 बीएचपी की पावर और 360 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो ये एसयूवी प्रति लीटर में 13 किमी का दमदार माइलेज दे सकती है। अधिकतम स्पीड की बात की जाए तो ये एसयूवी 176 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है और मात्र 9.6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो ये एसयूवी एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कीमत की बात की जाए तो टोयोटा फॉर्च्यूनर की एक्स शोरूम कीमत लगभग 32 लाख रुपये है।